10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूछताछ काउंटर पर लगी रही यात्रियों की भीड़

कटिहार : दिशोम पार्टी व अन्य आदिवासी दलों के भारत बंद का असर कटिहार रेल मंडल में भी पड़ा है. इससे दर्जनों ट्रेनों का परिचालन रेलवे को रद्द करना पड़ा. इसके कारण हजारों यात्रियों को आवागमन में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा. रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से आवागमन करने वाले लोग परे दिन भटकते […]

कटिहार : दिशोम पार्टी व अन्य आदिवासी दलों के भारत बंद का असर कटिहार रेल मंडल में भी पड़ा है. इससे दर्जनों ट्रेनों का परिचालन रेलवे को रद्द करना पड़ा. इसके कारण हजारों यात्रियों को आवागमन में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा. रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से आवागमन करने वाले लोग परे दिन भटकते रहे. पूछताछ काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लगी रही.

जेडीए व एएसए छात्र संगठन के सद्स्यों ने पश्चिम बंगाल में ट्रेनें रोकी. इसके कारण कटिहार रेल मंडल में रेल परिचालन सुबह 6:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक बाधित रहा. दर्जनों ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया. साथ ही दर्जनों ट्रेन को वापस करते हुए परिचालन रद्द कर दिया. इससे कटिहार सहित आसपास के रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में ठंड व घने कोहरे के बीच ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री निराश होकर के वापस घर जाने को विवश हुए. कई ट्रेन का काफी विलंब से परिचालन होने के कारण यात्री स्टेशन पर परेशान दिखे.

पूरे दिन परेशान हुए यात्री: बंगाल में हड़ताल का असर कटिहार में पड़ने से यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. कटिहार रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफाॅर्म से लेकर छह नंबर प्लेटफाॅर्म तक सुबह से ही यात्रियों का जमघट लगा रहा. ट्रेनों की जानकारी सही से नहीं मिलने के कारण बार-बार यात्री पूछताछ काउंटर पर जाकर ट्रेनों के बारे में जानकारी लेते रहे.
न रहे. कुहासा में रेल यात्री खुले में घंटों बैठने को विवश रहे.
इन ट्रेनों को किया रद्द: रेल मंडल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नौ जनवरी के 12042 न्यू जलपाइगुड़ी हावड़ा एक्सप्रेस के रद्द कर दिया गया है. 8 जनवरी को ट्रेन संख्या 14055 बागडोगरा-दिल्ली, ट्रेन संख्या 15601 जन संपर्क क्रांति, ट्रेन संख्या 75719 मालदा-सिलीगुड़ी, ट्रेन संख्या 75720 सिलीगुड़ी-मालदा डेमू, ट्रेन संख्या 15463 बालुरघाट-सिलीगुड़ी, ट्रेन संख्या 55711 एवं 55712, ट्रेन संख्या 55770, ट्रेन संख्या 55421, ट्रेन संख्या 55422 के परिचालन को रद्द कर दिया गया.
साथ ही ट्रेन संख्या 75744 सिलीगुड़ी-कटिहार, ट्रेन संख्या 15719 कटिहार-सिलीगुड़ी, ट्रेन संख्या 15464 सवारी ट्रेन ट्रेन संख्या 13033 हावड़ा-कटिहार, ट्रेन संख्या 13034 कटिहार-हावड़ा ट्रेन को मालदा से ही वापस कर दिया गया. ट्रेन संख्या 75707 राधिकापुर-सिलीगुड़ी पैसेंजर ट्रेन को राधिकापुर से वापस कर परिचालन किया गया. इससे रेलवे को करोड़ों के राजस्व का नुकसान हुआ है.
आजमनगर प्रतिनिधि के अनुसार, बंगाल में बंदी का व्यापक असर बिहार में देखने को मिला. विभिन्न स्टेशनों पर कई ट्रेनें घंटों खड़ी रही. यात्री विभिन्न स्टेशनों पर परेशान दिखे. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 13149 कंचन कन्या ट्रेन 7.25 में आयी थी एवं 1.25 में रवाना हुई. खुरियाल में 12343 दार्जिंलिंग मेल 7.12 में आयी 1.30 में खुली. सालमारी 15719 इंटरसिटी 6.53 में आयी और 13.05 में वापस चली गयी. बंगाल बंद होने के कारण आजमनगर रेलवे स्टेशन पर छह घंटे तक कंचन जंधा एक्सप्रेस खड़ी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें