आक्रोश. जनसमस्याओं को लेकर राजद ने दिया धरना, कहा
Advertisement
भुखमरी के दौर से गुजर रहे निर्माण क्षेत्र के कामगार
आक्रोश. जनसमस्याओं को लेकर राजद ने दिया धरना, कहा कटिहार : राज्य सरकार की खनन नीति, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, हत्या, लूट तथा अन्य स्थानीय समस्याओं को लेकर राजद जिला इकाई ने समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन किया. धरना के माध्यम से राजद नेताओं ने सरकार की नीतियों के विरुद्ध जमकर भड़ास निकाली. मौके […]
कटिहार : राज्य सरकार की खनन नीति, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, हत्या, लूट तथा अन्य स्थानीय समस्याओं को लेकर राजद जिला इकाई ने समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन किया. धरना के माध्यम से राजद नेताओं ने सरकार की नीतियों के विरुद्ध जमकर भड़ास निकाली. मौके पर राजद नेताओं ने कहा कि राज्य में पिछले चार महीनों से सरकार की गलत नीति के कारण बालू गिट्टी की बिक्री पर रोक लगी हुई है. इस मामले में उच्च न्यायालय के निर्देशों के बावजूद सरकार सही मूल्य पर बालू और गिट्टी उपलब्ध कराने में विफल रही है. इस कारण निर्माण क्षेत्र में लगे हुए कामगारों के सामने बेरोजगारी एवं भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
सात निश्चय योजना में भी कार्य बंद है, मजदूरों का लगातार पलायन हो रहा है और सरकारी योजनाओं में गुणवत्ता का अभाव है. प्रधानमंत्री आवास समेत अन्य आवास योजना एवं मनरेगा का काम अवरुद्ध है. आंगनबाड़ियों की स्थिति बदतर है. हत्या, लूट और डकैती अपने परवान पर है और कानून व्यवस्था चरमरा गयी है. सरकार शौचालय पर रोक लगाने का प्रयास कर रही है. जिला अध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में पार्टी के एक शिष्टमंडल ने राज्यपाल को संबोधित 11 सूत्री ज्ञापन डीएम मिथिलेश मिश्र को सौंपा.
पार्टी की प्रमुख मांगों में बालू- गिट्टी पर लगी रोक को पूर्णतया हटाने, किसानों के खेत में जमा बालू निकासी पर रोक को रद्द करने,बाढ़ राहत राशि पीड़ितों के बीच अविलंब वितरण करने आदि है. मौके पर राजद नेता लाल बहादुर यादव, मनोहर प्रसाद यादव, सुदामा प्रसाद सिंह, राम राज राम पासवान, अख्तर आलम बबलू, मणिकांत यादव, विजय यादव, मो सगीर, पूर्व विधायक मो सिद्दीक, राजेश कुमार यादव, बच्चू भट्टाचार्य, अशोक यादव, मो रईस, अनिल यादव, फुल मनी हेंब्रम, मंजू देवी, अंजना देवी, धनंजय यादव, रविकांत यादव, कौशल किशोर यादव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement