Advertisement
28 को परिचालन शुरू होना मुश्किल
28 अगस्त से परिचालन चालू करने का रेल प्रशासन का था दावा बारसोई : बारसोई-गुवाहाटी रेलखंड पर बाढ़ से ध्वस्त अझरेल पुल संख्या-133 में रेल परिचालन रेल अधिकारी द्वारा निर्धारित तिथि 28 अगस्त को प्रारंभ नहीं हो पायेगा, क्योंकि उक्त ध्वस्त पुल में अभी भी हवा में झूल रहा है. परिचालन शुरू करने से पहले […]
28 अगस्त से परिचालन चालू करने का रेल प्रशासन का था दावा
बारसोई : बारसोई-गुवाहाटी रेलखंड पर बाढ़ से ध्वस्त अझरेल पुल संख्या-133 में रेल परिचालन रेल अधिकारी द्वारा निर्धारित तिथि 28 अगस्त को प्रारंभ नहीं हो पायेगा, क्योंकि उक्त ध्वस्त पुल में अभी भी हवा में झूल रहा है.
परिचालन शुरू करने से पहले इसमें कई काम करना बाकी है. यहां बता दें कि रेल प्रशासन का दावा था कि 28 अगस्त से सुधानी और तेलता स्टेशन के बीच क्षतिग्रस्त अझरेल रेल पुल संख्या 133 ठीक कर दिया जायेगा. और उस पर ट्रेन दौड़ने लगेगी. वर्तमान में स्थिति यह है कि अब भी रेल की पटरी हवा में झूल रही है. वैसे कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और दिन-रात हजारों मजदूर लगे हुए हैं. रेल प्रशासन की मदद के लिए सेना भी आयी है. सेना ने भी यथासंभव अपना सहयोग दिया है.
इसके बावजूद अभी तीन-चार दिन और लगने की संभावना है. ज्ञात हो कि पूर्वोत्तर के नौ राज्य असम, त्रिपुरा, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, पश्चिम बंगाल, सिक्किम सहित पड़ोसी देश नेपाल, भूटान व तिब्बत काे शेष भारत से रेल मार्ग से जोड़ने वाले एकमात्र रेल ट्रैक पर 14 अगस्त से परिचालन बाधित है. 14 से लेकर अब तक पूर्वोत्तर राज्यों से शेष भारत का रेल संपर्क कटा हुआ है. रेल प्रशासन अपनी पूरी ताकत झोंक कर रेल परिचालन आरंभ करने में लगा है. ज्ञात हो कि वर्तमान में दो में से एक रेलवे ट्रैक को ही दुरुस्त करने के लिए पूरा जोर लगाया जा रहा है, ताकि किसी तरह परिचालन आरंभ हो जाय. वहीं कटिहार के डीआरएम सीपी गुप्ता घटनास्थल पर कैंप किये हुए हैं.
उनकी देखरेख में काम चल रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर डीआरएम ने कुछ भी कहने से इनकार किया है. वहीं पिछले दिनों एनएफ रेलवे के महाप्रबंधक चाहते राम ने भी उक्त पुल का निरीक्षण कर जल्द से जल्द परिचालन प्रारंभ करने के लिए अपने अधिकारियों को निर्देश दिया था. अब सभी की निगाहें उक्त पुल के जल्द से जल्द मरम्मत पर लगी हैं. देखना यह है कि रेल प्रशासन पुल की मरम्मत में कितनी मुस्तैदी दिखा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement