कोढ़ा : कोढ़ा क्षेत्र के बरंडी नदी एवं कारी कोसी के जल स्तर में गिरावट बाद भी क्षेत्र के लोग अब भी राहत शिविर में शरण लिए हुए हैं. नदी से बाहर पहले पानी से लगातार नये-नये गांव सहित खेत खलियान में बाढ़ का पानी प्रवेश कर रहा है. जिससे हजारों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गयी है. लगातार लोग को अपना घर छोड़कर उंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं.
कोढ़ा पंचायत के वार्ड संख्या दो जुराबगंज पावर हाउस के समीप बसे टोला में बीते एक सप्ताह से दनार घाट के जलस्तर में वृद्धि होने से मो नसीम, ललन साह, मो समीम, मो मुबारक, आसिफ अंसारी, शीला सिंह, मो शब्बीर सहित अन्य लोगों के आंगन में चार से पांच फीट पानी भर जाने से सभी पीड़ित परिवार अपने-अपने घर छोड़कर राष्ट्रीय राज मार्ग 31 के किनारे छोटे-छोटे बच्चों के साथ गुजर बसर करने को विवश हैं.
शनिवार को प्रवेक्षिका कृष्ण सिन्हा ने पीड़ीत परिवार का सर्वेक्षण कर अंचल पदाधिकारी को रिपोर्ट देने की बात कही. अंचल पदाधिकारी प्रवीण कुमार वत्स ने कहा कि पीड़ीत परिवार को राहत सामग्री मुहैया कराया जायेगा. जबकि क्षेत्र में अब भी बाढ़ पीड़ित परिवार के बीच राहत शिविर के साथ-साथ नाव का परिचालन किया जा रहा है.