23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी ने घर छोड़ा, बेटी को पिता का इंतजार

18 सालों में बहुत कुछ बदल चुका है. रमेश के बुजुर्ग माता-पिता को आज भी अपने बेटे के वापस लौटने का इंतजार है. हालांकि 18 वर्ष तक इंतजार के बाद रमेश की पत्नी सूमो देवी अब दूसरी शादी रचा कर रमेश का घर छोड़ चुकी है. खास बात यह है कि जब रमेश कमाने के […]

18 सालों में बहुत कुछ बदल चुका है. रमेश के बुजुर्ग माता-पिता को आज भी अपने बेटे के वापस लौटने का इंतजार है. हालांकि 18 वर्ष तक इंतजार के बाद रमेश की पत्नी सूमो देवी अब दूसरी शादी रचा कर रमेश का घर छोड़ चुकी है. खास बात यह है कि जब रमेश कमाने के लिए राजस्थान गया था, तो उस वक्त उसकी बेटी पैदा ही हुई थी.

अब रमेश की बेटी पूजा 18 साल की हो चुकी है और आज भी अपने पापा के लौटने का इंतजार कर रही है. समाहरणालय पहुंचे अशोक मेहता कहते हैं कि बड़े-बड़े नेताओं से भी गुहार लगायी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. लोगों ने बताया कि विदेश मंत्री इस मामले में कुछ मदद कर सकती है तो उनके नाम आवेदन लेकर गुहार लगाने पहुंचे हैं.

समेली(कटिहार) : पोठिया ओपी क्षेत्र के मलहरिया गांव में बुधवार की रात शराब के नशे में धुत बबलू मंडल ने अपने पिता राजेंद्र मंडल को गोली मार कर घायल कर दिया. राजेंद्र मंडल व उनके पुत्र बबलू मंडल में पहले से केस चल रहा है. इसी मामले में समझाैता करने को लेकर बबलू ने पिता से कहा. इसी के बाद दोनों में विवाद हुआ. राजेंद्र ने बताया कि बबलू ने दबिया से उस पर प्रहार किया, लेकिन वह बच गया. इसके बाद
पुत्र ने पिता…
बबलू की पत्नी कंचन, बहन अनु ने बबलू मंडल को थ्रीनट व गोली ला कर दिया. इसके बाद बबलू ने उस पर गोली चला दी. गोली उसके बाएं हाथ में लगी, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा. हो हल्ला होने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे समेली पीएचसी में भरती कराया. वहीं बबलू ने आरोप लगाया कि उसके पिता ने ही मारपीट शुरू की. इसमें उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी घायल हो गये. दोनों बच्चाें का इलाज पीएचसी में कराया गया. गुरुवार को घायल राजेंद्र मंडल ने पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज कराया. ओपी अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
पोठिया ओपी क्षेत्र के मलहरिया गांव की घटना
दबिया से भी प्रहार करने का पिता ने लगाया आरोप
पिता ने ही शुरू की मारपीट, दोनों बच्चों को
किया घायल : बबलू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें