मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर मंगलवार की अगले सुबह श्रद्धालुओं से भरा एक मैजिक आगे जा रही एक बस से जा टकरायी, जिसमें सवार एक महिला की मौत हो गयी तो एक दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीन को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. जबकि, मृतक के शव को कब्जे में कर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक दरभंगा जिला के मोब्बी थाना अंतर्गत मबिगेवही गांव निवासी शत्रुघ्न महतो की पत्नी सुनैना देवी बतायी जाती है. जबकि, घायलों में दरभंगा जिला के संजय कुमार शाह के 13 वर्षीय पुत्र दिव्यांशु कुमार, प्रकाश कुमार के 13 वर्षीय पुत्र आशीष राज, भोला महतो की 38 वर्षीय पत्नी मीना देवी, विनीत महतो की 25 वर्षीय पत्नी खुशबू देवी, मिश्रीलाल यादव के 45 वर्षीय पुत्र विजय कुमार, विलास मंडरी के 28 वर्षीय पुत्र सुरेश मंडरी, स्वर्गीय गौरीशंकर महतो के 40 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार, स्वर्गीय मकसूदन प्रसाद की 24 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी, प्रकाश मुन्ना की 33 वर्षीय पुत्री रीमा कुमारी, श्याम महतो के 39 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार, विक्की कुमार के 18 माह के पुत्र अंशु कुमार व सात माह की पुत्री आराध्या कुमारी शामिल हैं. सभी लोग दरभंगा जिला के निवासी बताये गये है. इसमें तीन लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, 20 श्रद्धालु मैजिक पर सवार होकर दरभंगा से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे. मंगलवार की अहले सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-30 से होते प्रयागराज जाने के दौरान लाहुरबारी गांव के समीप आगे जा रही एक बस में टक्कर हो गयी, जिससे मैजिक में सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. इसकी सूचना पर पहुंची जिला पार्षद सदस्य गीता पासी द्वारा सभी घायलों को निजी वाहन से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान एक महिला के मौत हो गयी. जबकि, तीन की स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर किया गया. साथ ही सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया. मालूम हो कि कैमूर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-19 व राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर आये दिन श्रद्धालुओं के वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, जिनमें अब तक नौ श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, तो दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गये हैं. इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि सड़क घटना में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गयी है. जबकि, कोई श्रद्धालु घायल हैं, जिनमें इलाज के बाद तीन लोगों को रेफर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है