22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : किसानों ने प्रखंड कार्यालय में जड़ा ताला, किया प्रदर्शन

Kaimur News : जंगली जानवरों से फसल की सुरक्षा के लिए किया प्रदर्शन

चांद. जंगली जानवरों से फसल को हो रहे भारी नुकसान के विरोध में किसानों ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय का तालाबंदी करते हुए धरना-प्रदर्शन किया. किसान एकता जिंदाबाद के नारा लगाते हुए प्रखंड कार्यालय में ताला जड़ दिया गया. धरना सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विमलेश पांडे व संचालन किसान संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने किया. समारोह को संबोधित करते हुए किसान नेता सह पूर्व प्रखंड प्रमुख, भभुआ पशुपतिनाथ सिंह, विमलेश पांडेय, सचिव अनिल सिंह, अर्जुन सिंह कुशवाहा, सुनील कुमार पांडेय व उत्तर प्रदेश चंदौली के सचिव सतीश सिंह चौहान ने कहा कि जंगली जानवरों से किसानों को काफी क्षति हो रही है. इस पर वन विभाग तथा पदाधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. अगर सरकार की ओर से इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जायेगा. वक्ताओं ने कहा कि किसानों को दाखिल-खारिज व अन्य कार्यों में भी काफी परेशान किया जाता है. इसके लिए भी किसान संगठित होकर संघर्ष करेगा. साथ ही एक लिखित ज्ञापन भी प्रखंड विकास पदाधिकारी, चांद को सौंपा गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी चांद मोहम्मद हदीद खान ने किसानों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिलास्तरीय पदाधिकारी और वन विभाग से पत्राचार कर निदान कराया जायेगा. मौके पर राजेंद्र सिंह, मुन्नू सिंह, विक्की सिंह, राम इकबाल बिंद, श्यामलाल यादव, सुनील सिंह, राजेश गुप्ता, पवन सिंह, अमित रंजन सिंह सहित काफी संख्या में किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel