14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भलुहारी गांव में एक घर से नकदी व जेवर की चोरी

घर के कमरों में सो रहे लोगों को बाहर से किया बंद

घर के कमरों में सो रहे लोगों को बाहर से किया बंद प्रतिनिधि, चांद. थाना क्षेत्र में पुलिस की पकड़ से दूर चोर बेखौफ होकर एक के बाद एक घटना को अंजाम देते चले जा रहे हैं. सोमवार की रात में भलुहारी गांव में चोरों ने ओमप्रकाश तिवारी व रविकांत तिवारी के घर को निशाना बनाया. छज्जे के सहारे चढ़कर घर में घुसकर नकदी सहित सोने की चूड़ी और एक अटैची लेकर फरार हो गये. तीन बक्से और एक अटैची घर से 500 मीटर दूरी पर मिली. जाड़े की रात में सोये सदस्यों के घरों के दरवाजे की बाहरी कुंडी को बंद कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. रात करीब डेढ़ बजे घर के सदस्य हलचल पर जागे और दरवाजा खोलने लगे, तो नहीं खुला. बगल वाले कमरे में सो रहे बड़े भाई ओमप्रकाश तिवारी को आवाज लगायी, तो नहीं जाग पाये. मोबाइल से फोन कर बगलगीर को बुलाया गया, तब कमरे से बाहर निकलें, तो पता चला कि घर में चोरी हो गयी है. 112 नंबर पर डायल कर पुलिस काे इसकी सूचना दी गयी. इसके करीब एक से डेढ़ घंटे बाद पुलिस घर पहुंची और घटना की जांच कर आसपास क्षेत्र का मुआयना किया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष भागीरथ कुमार ने बताया कि भलुहारी में चोरी की घटना घई है. 112 नंबर की पुलिस रात में ही मौके पर गयी थी. सुबह मंगलवार को भी घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस पदाधिकारी ने जांच की है. मामले का जल्द उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel