14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाखों के जेवर व बर्तन की चोरी

लालापुर के पांडेयपुर में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना

लालापुर के पांडेयपुर में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना प्रतिनिधि, कुदरा. थाना क्षेत्र के लालापुर के वार्ड नंबर तीन की पांडेयपुर बस्ती में बीती रात्रि चोरों ने बंद घर के ताले को तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया. घर से लगभग एक लाख के सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली. पीड़ित ने बताया कि घर में रही एक मजबूत आलमारी को चोर तोड़ने में विफल रहे. बताया जाता है कि यह मकान तुर्की गांव के मेघराज साह का है. मकान मालिक के रिश्तेदार पीड़िता चंद्रावती देवी मकान में रहती हैं. कुछ दिनों से पीड़िता मकान में ताला बंदकर अपने गांव गयी थी. मकान बंद होने के कारण चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाया और चोरी की घटना को अंजाम दिया. पड़ोसियों ने घर में चोरी होने की सूचना देकर पीड़िता को बुलाया, तब उन्हें इस बात की जानकारी हुई. दरअसल, इन दिनों कुदरा थाना क्षेत्र में तालाबंद घरों को लगातार चोरों के द्वारा निशाना बनाया जा रहा है. बेखौफ होकर शातिर चोर घरों में चोरी कर लोगों की वर्षों की गाढ़ी कमाई पर आसानी से हाथ साफ कर दे रहे हैं और पुलिस देखती रह जा रही है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष नंदू कुमार ने बताया कि चौकीदार से सूचना मिली है कि पांडेयपुर में एक बंद घर में चोरी हुई है. पीड़ित की ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel