फोटो 8 शव के पास रोते बिलखते परिजन – मायके वालों ने पति समेत ससुराल वालों पर हत्या करने का लगाया आरोप = सोनहन थाने की पुलिस ने मृतका के पति को किया गिरफ्तार प्रतिनिधि, भभुआ सदर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र स्थित महुआरी गांव में 18 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में मृतका के पिता ने पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ गला दबाकर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. सोनहन थाने की पुलिस ने आरोप पर मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है. मृत महिला महुआरी गांव निवासी देवमुनि नोनिया की पत्नी प्रीति कुमारी बतायी जाती है. शव का पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल पहुंची मृतका की मां रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के कुछिला गांव निवासी टिंकू देवी, पति चंद्रजीत चौधरी ने बताया कि बेटी से उसकी मंगलवार को ही बात हुई थी. बुधवार क सुबह उनके दामाद देवमुनि नोनिया का फोन आया कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी है. सूचना पर वे तत्काल ही बेटी के ससुराल पहुंची, तो उनकी बेटी को मृत अवस्था में पलंग पर सुलाया गया था. ससुराल वालों का कहना था कि पति और पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद विवाहिता ने फंदे से लटक कर जान दे दी है. मृतका की मां का आरोप था कि उनकी बेटी के पति और ससुराल वालों ने मारपीट कर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी है. पता चला है कि प्रीति कुमारी की वर्ष 2024 के अप्रैल माह में शादी हुई थी. इधर, इस घटना की जानकारी के बाद सोनहन थाने की पुलिस ने महुआरी गांव पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेते आयी. क्या कहते हैं थानेदार इस मामले में सोनहन थाना अध्यक्ष जितेंद्र पंडित ने बताया कि मृतका की मां टिंकू देवी ने बेटी की मौत के मामले में बेटी के पति सहित पांच लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. इस मामले में पति देवमुनि नोनिया को गिरफ्तार किया गया है अन्य आरोपित की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

