कुदरा. थाना क्षेत्र के तुर्की व फुल्ली गांव के बधार से चोरों ने तीन किमी में टंगे बिजली के तार को काट लिया, जिससे लगभग आधा दर्जन गांवों में अंधेरा पसर गया है. चोरों ने एक दर्जन 11 हजार व 25 चार सौ चालीस वोल्ट के कुल 37 खंभों से बिजली के तार की चोरी की है. उक्त मामले में बिजली बोर्ड के स्थानीय कनीय अभियंता मो जावेद ने प्राथमिकी के लिए कुदरा थाने में आवेदन दिया है. इसमें चोरी गये तार की कीमत लगभग दो लाख रुपये बताया गया है. ग्रामीणों ने बिजली बोर्ड के अधिकारियों से क्षेत्र में जल्द बिजली आपूर्ति शुरू करने की मांग की है. ग्रामीणों द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि एक रात में तीन किलोमीटर की दूरी में बिजली के तार काटना एक सुनियोजित कार्य है. वहीं, बिजली के तार कटने से ग्रामीण क्षेत्रों में जहां रात को अंधेरा छा गया है. वहीं, किसानों की गरमा फसल सब्जी मूंग आदि सूखने लगे हैं. वहीं, बिजली आधारित यंत्रों का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं. तपती गर्मी व लोकसभा चुनाव के दौरान उनके घरों में लगे टीवी व फ्रिज शोभा की वस्तु बन गये हैं. # बिजली के ट्रिप होने पर चोरों ने काटे तार क्षेत्र के फुल्ली व तुर्की के बधार में 37 पोल के बिजली के तार कटने से उपभोक्ता परेशान हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि बिना बिजली कटे कैसे चोर तीन किलोमीटर की दूरी में बिजली का तार काट लिये, इसमें जरूर बिजली विभाग के कर्मियों की मिलीभगत होगी. हालांकि, इस संबंध में बिजली बोर्ड के जेइ मो जावेद ने कहा कि चोरों द्वारा बिजली ट्रिप होने के समय तार को काट लिया गया होगा. 120 रुपये किलो खुले बाजार में बिकता है तार थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में बिजली के तार की चोरी से लोगों में कई तरह की चर्चाएं हैं. कुछ लोगों का कहना है कि फुल्ली व तुर्की के बधार से चोरी गये 37 पोल के बिजली का तार चोरों द्वारा बाजार में बेच दिया जायेगा. बाजार में उक्त तार की कीमत 120 रुपये प्रति किलो है. जबकि, कुछ लोगों का कहना है कि यह केबल बिजली के ठेकेदारों द्वारा कटवा लिया जाता है, जिसको दूसरे क्षेत्र में लोगों से रुपये लेकर लगाया जाता है. बोले जेइ— इस संबंध में बिजली बोर्ड के कनीय अभियंता मो जावेद ने पूछे जाने पर बताया कि घटना की प्राथमिकी के बाद बिजली बोर्ड बाधित बिजली आपूर्ति को शुरू कराने के प्रयास में में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है