33.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

अखलासपुर में ससुरालवालों ने विवाहिता की गला घोंटकर की हत्या, पति गिरफ्तार

देहज मांगने पर महिला थाने में दर्ज करायी गयी थी प्राथमिक, हुआ था सुलह

Audio Book

ऑडियो सुनें

भभुआ सदर. थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव में बुधवार देर रात 26 वर्षीया विवाहिता की ससुराल वालों ने बुरी तरह से पिटाई कर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. विवाहिता की मौत के बाद पिता की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. मृत महिला अखलासपुर गांव निवासी चंदन उर्फ अभय शर्मा की पत्नी पूजा कुमारी बतायी जाती है. घटना की जानकारी मिलने के बाद भभुआ थाने की पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम कराया. मामले में सोनहन थाना क्षेत्र के इटाढ़ी गांव निवासी मृत महिला के पिता रामअवध शर्मा ने दहेज में बाइक नही देने पर बेटी के साथ मारपीट कर उसका गला घोंटकर हत्या करने का आरोप पति व ससुराल वालों के खिलाफ लगाते हुए थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. पीड़ित पिता ने दर्ज एफआइआर में बताया कि मई 2018 में अपनी बड़ी बेटी पूजा कुमारी की शादी अखलासपुर गांव निवासी शंकर शर्मा के बेटे चंदन उर्फ अभय शर्मा के साथ की थी. बेटी की शादी में उसने ढाई लाख रुपये नकद व सोने के गहने उपहार स्वरूप दिये थे. लेकिन शादी के कुछ महीने बाद ही उसके दामाद चंदन उर्फ अभय शर्मा, ससुर शंकर शर्मा, सास शिवकुमारी देवी, भसुर राकेश शर्मा, देवर निरंजन शर्मा सहित जेठानी पूनम देवी व देवरानी रतनी देवी ने दहेज के रूप में मोटरसाइकिल की मांग करते हुए उसकी बेटी को प्रताड़ित व मारपीट करने लगे. इस बीच जब वह बेटी के ससुराल जाकर दामाद और बेटी के ससुर से बात की, तो उनका भी कहना था कि वह मोटरसाइकिल दे दें. ससुराल वालों के नहीं मानने पर उसके द्वारा एक साल पहले महिला थाने में केस भी दर्ज कराया गया था. लेकिन सुलह समझौता करा देने से मामला दब गया था. पिता का कहना था कि अगर पुलिस उसी दिन कार्रवाई करती, तो उनकी बेटी की जान नहीं जाती. इसी बीच 19 तारीख को संध्या साढ़े सात बजे उनके दामाद का फोन आया कि पूजा की मृत्यु हो गयी है. सूचना पर जब वह लोग भागे-भागे अखलासपुर गांव पहुंचे, तो देखा कि उसकी बेटी का शव बेड पर पड़ा हुआ है और उसके शरीर पर जख्म के भी निशान थे. बेटी की मौत के बाद उसके पति सहित ससुराल के अन्य लोग भी फरार थे. इसके बाद वह अपनी बेटी को लेकर भभुआ सदर अस्पताल आये, जहां पर डॉक्टर ने उनकी बेटी को मृत घोषित कर दिया. इधर, इस मामले में थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने एफआइआर दर्ज करते हुए महिला के पति को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जबकि, ससुराल के अन्य लोग फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel