फोटो 50 मां छेरावरी धाम में पूजा करते सांसद सुधाकर सिंह. 51 झांकी का स्वागत करते डॉ पुनीत सिंह व अन्य. रामगढ़. स्थानीय प्रखंड के मां छेरावरी धाम में रामनवमी के शुभ अवसर पर बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही सांसद ने पूरे परिवार के साथ मां छेरावरी को झंडा चढ़ाया. इसके साथ ही श्रीराम, सीता व लक्ष्मण और हनुमान जी की झांकी का भी उन्होंने भव्य स्वागत किया. चैत्र नवरात्र को हर वर्ष की भांति मारवाड़ वंश की कुलदेवी मां छेरावरी धाम में 60 से ज्यादा गांवों के मारवाड़ राठौर वंशी अपनी कुलदेवी मां छेरावरी धाम पहुंच कर पूजा-पाठ और हवन के साथ मां छेरावरी धाम के मंदिर परिसर में शक्ति की उपासना करते हैं. बिहार और देश के विभिन्न शहरों में जो भी मारवाड़ वंशी हैं, वे वर्ष में एक बार जरूर आते हैं. गौरतलब है कि यहां की मिट्टी से जुड़े मारवाड़ वंशी रोहतास, बक्सर, आरा, पटना, गया, औरंगाबाद वैशाली, छपरा, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी सहित कई दर्जन जिलों के हजारों गांवों में निवास करते हैं. सैकड़ों वर्षों से वो सभी अपनी समृद्ध सामाजिक विरासत और पारिवारिक संबंधों से जुड़े हुए हैं. इस दौरान झांकी का स्वागत डा पुनीत कुमार सिंह, अजीत सिंह, जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि बंटी सिंह सहित अन्य स्थानीय लोगों ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है