21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

kaimur News : राशि खर्च कर एक सप्ताह में जमा करें उपयोगिता प्रमाणपत्र : डीइओ

बिजली, वायरिंग, पानी सहित अन्य व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश

कुदरा.

प्रखंड के बीआरजीएफ भवन में बुधवार को प्रखंड के सभी प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडेय ने बैठक की. इसमें डीइओ ने महादलित समुदाय के घर-घर जाकर छह वर्ष से ऊपर के सभी बच्चों का नाम विद्यालय में लिखवाने का निर्देश दिया. महादलित टोलों में शुद्ध शिक्षा विभाग के कल्याणकारी योजना के लाभ के बारे में बताना है. उत्सव जैसा माहौल बनाकर इन बच्चों का नामांकन करना है. अब एक भी बच्चा अनामांकित नहीं रहना चाहिए. जिस विद्यालय के पोषक क्षेत्र में एक भी अनामांकित बच्चा पाया जायेगा, तो उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ सभी शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी. इसलिए गांव के शिक्षाप्रेमी, विद्यालय समिति जनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त करने के लिए इनके साथ बैठक की जाये. डीइओ ने बताया कि सभी विद्यालयों को 40 से 50 हजार की राशि भेजी गयी है. जिस राशि से बिजली, वायरिंग, पानी व अन्य व्यवस्था कर के राशि खर्च कर एक सप्ताह के अंदर उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा करने के निर्देश दिया गया है. साथ ही यू-डायस व इ-शिक्षा कोष पर सभी छात्रों की इंट्री, विद्यालय की आवश्यकता की इंट्री व सीआरसी स्तर पर मशाल-2024 खेल प्रतियोगिता आयोजित करने की तैयारी को ले निर्देश दिये गये. इस बैठक लेखा पाल राकेश कुमार, जिला लेखा पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान विकास कुमार डीएन सहित सभी प्रधानाध्यापक शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel