प्रतिनिधि, चैनपुर थाना क्षेत्र के डीह भुजैना गांव में घर में घुसकर एक दंपति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घायल दंपति ने चैनपुर थाने में आवेदन देकर कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित डीह भुजैना गांव निवासी कपिलदेव कुशवाहा का पुत्र वीरेंद्र कुशवाहा बताया जाता है. पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा दिया. थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि डीह भुजाना गांव निवासी हरवन कुमार गोंड की पत्नी शिवानी देवी ने आवेदन दिया है. पीड़िता ने बताया है कि वह अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थी. तभी गांव के ही वीरेंद्र कुशवाहा आया और गाली-गलौज करने लगा. मना करने पर आरोपित मारपीट करने लगा. महिला के चिल्लाने पर उसका पति हरवन कुमार गोंड पहुंचा और पत्नी को बचाने लगा. लेकिन, इस दौरान गांव के ही नगीना कुशवाहा, जमुना कुशवाहा, विजय कुशवाहा व सुरेंद्र कुशवाहा ने दंपति के साथ मारपीट करने लगे. आरोपितों ने जाति सूचक शब्द का भी प्रयोग किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मारपीट मामले में एक आरोपी वीरेंद्र कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया है. उसे मेडिकल जांच के बाद न्याय हिरासत में भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

