34.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंडों में अब बीइओ के पद पर तैनात किये जायेंगे पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की कमी का दंश झेल रहे शिक्षा विभाग को अब नये बीइओ मिल जायेंगे. हालांकि, नये प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की नियुक्ति नहीं की जायेगी, बल्कि प्रखंड स्तर पर तैनात अन्य विभागों के पदाधिकारी को अपने कार्यों के अतिरिक्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का प्रभार दिया जायेगा.

भभुआ नगर. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की कमी का दंश झेल रहे शिक्षा विभाग को अब नये बीइओ मिल जायेंगे. हालांकि, नये प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की नियुक्ति नहीं की जायेगी, बल्कि प्रखंड स्तर पर तैनात अन्य विभागों के पदाधिकारी को अपने कार्यों के अतिरिक्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का प्रभार दिया जायेगा. हालांकि, यह पदाधिकारी शिक्षा विभाग के नहीं होंगे और प्रखंड स्तर पर तैनात अन्य विभागों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी होंगे, जिन्हें प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रूप तैनात किया जायेगा. इधर, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को जिले में खाली पड़े प्रखंडों में प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में तैनात करने के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एसके सिद्धार्थ ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिखा है. लिखे गये पत्र में कहा है कि जिले के कई प्रखंडों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का पद रिक्त है, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद रिक्त रहने से प्रखंड व जिला कार्यालय से समन्वय सहित अन्य विभागीय कार्यों में कठिनाई हो रही है. ऐसे में विभाग का यह निर्णय है कि प्रखंड में तैनात पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी यानी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के रूप में तैनात पदाधिकारी को अपने कार्यों के अतिरिक्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में वित्तीय प्रभार के साथ प्रतिनियुक्ति किया जाये, ताकि सभी कार्यों का निबटारा सही समय पर हो सके. अधिकारियों की कमी का दंश झेल रहा शिक्षा विभाग गौरतलब है कि सरकार द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए लगातार नये-नये फरमान जारी हो रहे हैं, लेकिन अधिकारियों की कमी के कारण मामले का सही समय पर निस्तारण करना तो दूर अधिकारी समय से कागजी कार्यों का निस्तारण भी नहीं कर पा रहे हैं. इसके चलते शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के साथ लोगों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं जिले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की कमी इस तरह हावी है कि एक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पास दो-दो प्रखंड का प्रभार है, साथ ही एक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के पास प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का प्रभार होने के साथ दो-दो विभागों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी का प्रभार भी चल रहा है. इसके कारण मामले का सही से निष्पादन नहीं हो पा रहा है. हालांकि, नये नियम से अब शिक्षा विभाग का अधिकारी नहीं प्रखंड स्तर पर तैनात दूसरे विभाग के अधिकारियों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में तैनाती होने से कार्यों का निबटारा सही समय पर हो सकेगा. = डीइओ व डीपीओ के पास है बीइओ का प्रभार गौरतलब है कि प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर तैनात अक्षय कुमार पांडे के पास भभुआ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व मोहनिया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का प्रभार है. वहीं, मध्याह्न भोजन कार्यक्रम पदाधिकारी के पास प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुदरा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी लेखा योजना व जिला स्थापना कार्यक्रम पदाधिकारी के पास अपने कार्य के अतिरिक्त रामपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का भी प्रभार है. यानी जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में भी तैनात रहने के कारण कार्यों का निबटारा समय पर नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते विभाग द्वारा अब यह नया निर्णय लिया गया है. = प्रखंडों में अधिकारियों के नहीं रहने से होती परेशानी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का प्रभार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के पास रहने के चलते शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ आम लोगों को भी परेशानियों को सामना करना पड़ता है. आये दिन आम लोग प्रखंडों में छात्रों के काउंटर साइन सहित अन्य समस्या प्रखंड स्तर पर निष्पादन नहीं होने के कारण जिला शिक्षा विभाग कार्यालय का चक्कर लगाते रहते हैं. कई दिनों चक्कर लगाने के बाद कार्यों का निष्पादन होता है. आठ प्रखंडों में बीइओ का पद चल रहा प्रभार में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की कमी इस तरह जिले में व्याप्त है कि जिले में 11 प्रखंड में मात्र तीन प्रखंड में ही शिक्षा पदाधिकारी तैनात है, अन्य सभी आठ प्रखंडों में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना व मध्याह्न भोजन कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ-साथ एक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कंधों पर एक से दो प्रखंडों का प्रभार है. अब शिक्षा विभाग को छोड़ कर दूसरे विभागों में कार्यरत पदाधिकारी को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का प्रभार मिलने से कार्यों में तेजी आयेगी. बोले अधिकारी इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडे ने कहा कि जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के आठ प्रखंड जहां प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की नियुक्ति नहीं है, वहां अब प्रखंड स्तर पर तैनात पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी को अपने कार्यों के अतिरिक्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का प्रभार दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें