भभुआ कार्यालय. सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार कैमूर द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाली छह महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही इस कार्यक्रम के शुरुआत में सबसे पहले जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव सुमन सौरभ द्वारा जिन महिलाओं को सम्मानित करने के लिए चयन किया गया, उनके द्वारा किये गये बेहतर कार्य व उन्होंने जो मुकाम हासिल किया उसमें जो चुनौती आयी, उसके विषय में विस्तार से बताया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश विवेक कुमार मौजूद रहे. वहीं, सचिव सुमन सौरभ द्वारा बताया गया कि सम्मानित करने के लिए जिन छह महिलाओं को चयनित किया गया है, उन्होंने काफी विषम परिस्थिति में समाज में जहां एक तरफ जगह बनायी, वहीं दूसरी तरफ वह अपने क्षेत्र में काफी बेहतर कार्य कर रही हैं, जिन छह महिलाओं को महिला दिवस के अवसर पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश विवेक कुमार द्वारा सम्मानित किया गया, उनमें सदर अस्पताल में कार्यरत साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर भावना गुप्ता, सदर अस्पताल में मानसिक स्वास्थ्य इकाई में कार्यरत नर्स महजबीन नाज, उद्योग विभाग की जनरल मैनेजर हेमलता कुमारी, सामाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक अतुल कुमारी, महिला थाने की थानेदार अंजू कुमारी व एसएस गल्र्स हाईस्कूल भभुआ की म्यूजिक टीचर अर्चना कुशवाहा शामिल रहीं. कार्यक्रम के दौरान उक्त सभी महिलाओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में जो बेहतर कार्य किये गये हैं उसपर विस्तार से चर्चा की गयी. इस दौरान परिचर्चा के दौरान कहा गया कि जिस तरह से उक्त महिलाओं द्वारा विभिन्न तरह की चुनौतियों के बीच इस मुकाम को हासिल किया गया और समाज के लिए दिन-रात काम किया जा रहा है, वह समाज के लिए एक उदाहरण की तरह है. उक्त कार्यक्रम के दौरान प्रधान न्यायाधीश विवेक कुमार ने कहा कि निश्चित रूप से इन सभी महिलाओं ने अपने-अपने क्षेत्र में काफी सराहनीय कार्य करते हुए समाज में एक उदाहरण पेश किया है. यह प्रशस्ति पत्र व सम्मान उनके उत्साह को और बढ़ायेगा साथ ही उन्हें और बेहतर करने के लिए उत्साहित करेगा. कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है