20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन नहीं देने पर डीलर को फटकार, एसडीएम ने किया जवाब तलब

भभुआ नगर : एक माह से ग्रामीणों को राशन नहीं देने की शिकायत पर मामले में जांच करने पहुंचे एसडीएम जनमेजय शुक्ला व एसडीएसओ ने सदर प्रखंड के बेतरी जनवितरण प्रणाली के दुकानदार कन्हैया साह से जवाब तलब किया है. इस दौरान एसडीएम ने स्वयं ग्रामीणों के बीच राशन का वितरण करवाया और पीडीएस दुकानदार […]

भभुआ नगर : एक माह से ग्रामीणों को राशन नहीं देने की शिकायत पर मामले में जांच करने पहुंचे एसडीएम जनमेजय शुक्ला व एसडीएसओ ने सदर प्रखंड के बेतरी जनवितरण प्रणाली के दुकानदार कन्हैया साह से जवाब तलब किया है. इस दौरान एसडीएम ने स्वयं ग्रामीणों के बीच राशन का वितरण करवाया और पीडीएस दुकानदार को फटकार लगायी.

दरअसल, सदर प्रखंड के बेतरी गांव में जनवितरण प्रणाली की दो दुकान है. एक दुकानदार सुरेश कुमार व दूसरा दुकानदार कन्हैया साह है. इधर, कन्हैया साह के पीडीएस दुकान पर राशन लेनेवाले लोगों ने एसडीएम से शिकायत की थी. इसमें ग्रामीणों ने बताया कि पीडीएस दुकानदार कन्हैया साह द्वारा मार्च माह का राशन अब तक वितरण नहीं किया गया है. जबकि, सरकार का निर्देश है कि गरीबों के बीच जल्द से जल्द राशन का वितरण किया. इधर, ग्रामीणों की शिकायत पर मंगलवार की दोपहर सदर प्रखंड के बेतरी स्थित कन्हैया साह के पीडीएस दुकान पर जांच करने के लिए पहुंचे. इस दौरान एसडीएम, एसडीएसीओ व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश सिंह के पहुंचते ही भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी इकट्ठा हो गयी. एसडीएम ने पीडीएस दुकान के गोदाम की जांच की. हालांकि, जांच के दौरान शिकायत के अनुसार फरवरी व मार्च का अनाज गोदाम में नहीं रखा पाया गया. पीडीएस दुकानदार द्वारा अप्रैल माह के राशन का उठाव कर लिया गया है.

इसका वितरण अब तक नहीं किया गया है. इधर, एसडीएम ने भारी संख्या में जुटे ग्रामीणों के बीच पीडीएस दुकानदार के गोदाम में रखे अप्रैल माह का राशन निकलवाया और स्वयं उपस्थित होकर उपभोक्ताओं के बीच वितरित करवाया. लोगों की शिकायत के मामले में एसडीएम ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदार से जवाब तलब किया है. = चलाया जा रहा है अभियानसदर प्रखंड के बेतरी गांव में पहुंचे एसडीएम ने कहा कि सरकार के निर्देश पर भभुआ अनुमंडल में पीडीएस दुकानों पर जांच करायी जा रही है. जांच के दौरान पीडीएस दुकानों पर गड़बड़ी भी मिल रही है. एसडीएम ने कहा कि जन वितरण दुकानों की हर रोज अभियान चला कर जांच करायी जा रही है. इस दौरान जांच में पकड़े जानेवाले पीडीएस दुकानदार पर निलंबित करते हुए शत प्रतिशत कार्रवाई की जायेगी.= बोले एसडीएमइस संबंध में एसडीएम जनमेजय शुक्ला ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत थी कि मार्च का राशन अब तक पीडीएस दुकानदार ने वितरित नहीं किया गया है. इस मामले में पीडीएस दुकान की जांच की गयी. हालांकि, जांच में पाया गया कि अप्रैल माह का राशन का उठाव कर लिया गया है. लेकिन, पीडीएस दुकानदार ने अब तक राशन नहीं बांटा गया है. जबकि महामारी को देखते हुए राशन का वितरण कर देना है. दुकानदार से जवाब तलब किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें