12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : आर्ट्स में रंजनी, कॉमर्स में अनीता व साइंस में अतुल ने लाया जिला में पहला स्थान

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को इंटरमीडिएट का रिजल्ट प्रकाशित किया गया. समिति द्वारा प्रकाशित किये गये इंटरमीडिएट के रिजल्ट के अनुसार आर्ट्स व कॉमर्स विषय में जिला टॉप तीन की सूची में छात्र जगह नहीं बना पाये, लेकिन साइंस विषय में छात्र जिला टॉप तीन में स्थान बनाने में कामयाब रहे.

भभुआ नगर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को इंटरमीडिएट का रिजल्ट प्रकाशित किया गया. समिति द्वारा प्रकाशित किये गये इंटरमीडिएट के रिजल्ट के अनुसार आर्ट्स व कॉमर्स विषय में जिला टॉप तीन की सूची में छात्र जगह नहीं बना पाये, लेकिन साइंस विषय में छात्र जिला टॉप तीन में स्थान बनाने में कामयाब रहे. यानी साइंस विषय में छात्राएं जिला टॉप सूची से आउट रही, हालांकि कॉमर्स व आर्ट्स विषय में छात्र भी जिला टॉप तीन की सूची से गायब रहे. दरअसल, परीक्षा के बाद से ही परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार रहता है, रिजल्ट प्रकाशित होने का समय जितना ही नजदीक आता है छात्रों में प्रकाशित होने वाले रिजल्ट में क्या होगा, इसे देखते हुए बेचैनी बढ़ जाती है. हालांकि, परीक्षा देने के बाद से ही रिजल्ट का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों का इंतजार इंटरमीडिएट बोर्ड ऑफ काउंसिल द्वारा मंगलवार को रिजल्ट प्रकाशित होते ही खत्म हो गया. इधर, बिहार काउंसिल इंटरमीडिएट द्वारा प्रकाशित रिजल्ट के अनुसार, आर्ट्स विषय में 465 अंक प्राप्त कर नेहरू स्मारक प्लस टू हाइस्कूल कर्महरि मनिहारी की छात्रा रंजनी कुमारी ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं, इंद्रासन परियोजना प्लस टू हाइस्कूल जगरिया चैनपुर की छात्रा नौशीन नाज 464 अंक लाकर दूसरा व इंद्रासन परियोजना प्लस टू हाईस्कूल जगरिया की ही छात्रा यास्मीन नाज ने 460 अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं, कॉमर्स विषय में शारदा ब्रजराज उच्च विद्यालय मोहनिया की छात्रा अनिता कुमारी ने 460 अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. अटल बिहारी सिंह उच्च विद्यालय भभुआ की छात्रा सानिया जहांगीर ने 454 अंक लाकर दूसरा स्थान व एसएस गर्ल्स हाइस्कूल भभुआ की छात्रा निकिता कुमारी ने 452 अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं, साइंस विषय में सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय के छात्र अतुल कुमार मौर्य ने 476 अंक लाकर बिहार में टॉप फाइव, तो जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं, सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय के ही छात्र अनुज कुमार ने 471 अंक लाकार जिला में दूसरा स्थान व सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय के छात्र अभिषेक कुमार व उच्च विद्यालय सिसवा रामपुर के छात्र हिमांशु कुमार गुप्ता ने 457 अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. = कोई पायलट, तो किसी ने कहा बनूंगी डिप्टी कलेक्टर इंटरमीडिएट काउंसिल द्वार रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद जिले में टॉप तीन लाने वाले छात्र-छात्राओं ने अपना अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित किया. राज्य में पांचवां स्थान व जिले में प्रथम स्थान लाने वाले अतुल कुमार मौर्य ने कहा कि मैं पायलट बनूंगा और पायलट बनकर देश की सेवा करूंगा. वहीं, अनुज कुमार गुप्ता ने कहा कि मैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर इंजीनियर बनूंगा. वहीं, कॉमर्स विषय की जिला टॉप रही अनिता कुमारी ने कहा कि मैं एसडीएम बनूंगी. = कार चालक के बेटे को साइंस में जिले में दूसरा स्थान कहा जाता है कि अगर कोई लक्ष्य निर्धारित कर ले तो उसे कोई डिगा नहीं सकता है, कुछ ऐसा ही कर दिखाया है मोहनिया शिव नगर कॉलोनी के रहने वाला कार चालक दिनेश कुमार गुप्ता के बेटे अनुज कुमार गुप्ता ने. पिता एक डॉक्टर की कार चलाते हैं और किसी तरह मुश्किल से परिवार की परवरिश करते हैं, लेकिन फिर भी अभिषेक ने अपना लक्ष्य कायम रखा, जिसे आज सच कर दिखाया है. अभिषेक आगे इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहता है. = लिट्टी-चोखा बेचने वाले की बेटी रंजनी ने आर्ट्स में लाया प्रथम स्थान अगर मेहनत से छात्र-छात्राएं पढ़ाई करें तो मुकाम अवश्य मिलेगा, यही कर दिखाया है भभुआ प्रखंड के नखतौल गांव की रहने वाली राम अवध सिंह की बेटी रंजनी कुमारी ने. रंजनी कुमारी ने इंटरमीडिएट आर्ट्स विषय में 465 अंक लाकर जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. रंजनी कुमारी ने प्रभात खबर से बातचीत के दौरान कहा कि मेरे पिता दिल्ली में रहकर लिट्टी चोखा बेचते हैं और मैं गांव पर मां के साथ रहकर पढ़ाई करती हूं. पिता के बाहर रहने व ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय होने के कारण पढ़ाई में कुछ दिक्कतें सामने आयी, लेकिन मैं फिर भी अपने लक्ष्य से विचलित नहीं हुई. रंजनी ने कहा कि मैं आगे बीपीएससी की परीक्षा पास कर डिप्टी कलेक्टर बनना चाहती हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel