मोहनिया शहर. कृष्ण सेंट्रल स्कूल में पृथ्वी दिवस पर पौधारोपण किया गया. कार्यक्रम में सेंट्रल स्कूल के प्रबंधक आलोक सिंह ने पर्यावरण संरक्षण पर बच्चों को महत्वपूर्ण संदेश दिया. उन्होंने कहा कि पृथ्वी को बचाने के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी है. हर व्यक्ति को साल में कम से कम एक पेड़ लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी करनी चाहिए. साथ ही आलोक सिंह ने लोगों से आस-पास की खाली जमीन पर फलदार और छायादार वृक्ष लगाने का आग्रह किया. आलोक सिंह ने बताया कि पौधारोपण से कई फायदे हैं. इससे हमें फल मिलते हैं. राहगीरों को छाया मिलती है और पक्षियों को आश्रय मिलता है. उन्होंने कहा कि आने वाला समय पौधारोपण के लिए उपयुक्त है. इसलिए अभी से तैयारी कर लेनी चाहिए. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधान शिक्षक आदर्श सिंह, पूजा उपाध्याय, संगीता मिश्रा, शशिकांत चौबे, विनय सिंह, रवि तिवारी आलोक पांडे व सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

