रामगढ़. स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसौडा गांव के बधार में चेंबर (ट्यूबवेल) पर सो रहे चापाकल मिस्त्री की गोली मारकर अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गयी. मृतक थाना क्षेत्र के सिसौडा गांव निवासी स्वर्गीय जीयुत बिंद के 42 वर्षीय पुत्र भोगा बिंद बताये जाते हैं. घटनास्थल से पुलिस ने छह खोखा को बरामद किया है. घटना की सूचना पर मोहनिया डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर व रामगढ़ थाने की पुलिस पहुंच मामले की गहनता से जांच की गयी. इधर, शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया. जानकारी के मुताबिक, प्रतिदिन की तरह सोमवार की शाम करीब सात बजे घर से खाना खाने के बाद भोगा बिंद अपने चेंबर पर सोने चले गये थे. मंगलवार की सुबह जब बधार की ओर गांव के लोग शौच करने के लिए गये, तो देखे चेंबर पर सोये भोगा बिंद की हत्या हो गयी है. घटना की सूचना तत्काल ग्रामीणों द्वारा परिजन को दी गयी. इसकी सूचना पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि चेंबर के पास प्याज के खेत में बिना कपड़े के शव पड़ा हुआ है. इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा रामगढ़ थाने को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से जांच के दौरान छह खोखा बरामद किया. इधर, घटना की सूचना पर मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार निर्झर पहुंच परिजनों व स्थानीय लोगो से पूछताछ की. मृतक के शरीर के कई जगह पर कई गोलियां मारी गयी थीं, जिसके शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया. इधर, हत्या की सूचना पर एफएसएल, डॉग स्कावय व डीआइयू की टीम मौके पर पहुंच जांच में जुटी रही. मृतक के बड़े बेटे राजू कुमार ने बताया कि प्रतिदिन हमारे मम्मी व पापा चेंबर पर सोते हैं. तीन-चार दिन पूर्व हमारे घर पर दोनों बहन अपने ससुराल से आयी थी. बहन के घर आने से मेरी मां घर पर ही सोती थी. पिताजी अकेले ही चेंबर पर प्रतिदिन सोया करते थे. प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी शाम घर से खाना खाने के बाद वह चेंबर पर सोने के लिये चले गये. सुबह काम पर जाने के लिए हम लोग तैयार हो रहे थे, तभी ग्रामीणों द्वारा पता चला कि मेरे पिताजी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. इस मामले में स्थानीय पुलिस ने दो लोगों को थाने लाकर पूछताछ कर रही है. # आठ बच्चों के सिर से उठा पिता का साया जानकारी के मुताबिक, मृतक भोगा बिंद के पांच पुत्र व तीन बेटियां हैं. इनमें बड़ा पुत्र राजू बिंद, राजेश बिंद, जितेंद्र बिंद, मंगल बिंद व महावीर बिंद है. तीन पुत्रियां हैं. इसमें तीनों पुत्री व दो पुत्र की शादी हो चुकी है. दोनों बड़े बेटे अपने पिता के साथ में बोरिंग का कार्य कर पिता के साथ घर की परवरिश करने में मदद करते थे. थाना क्षेत्र के सिसौडा गांव के बधार स्थित चेंबर पर सो रहे चापाकल मिस्त्री को अपराधियों द्वारा कई गोली मार कर हत्या कर दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मालूम हो कि प्रतिदिन मृतक भोगा बिंद अपने चेंबर पर अपनी पत्नी के साथ रहते थे. लेकिन, तीन दिन से ससुराल से आयी बेटियां के साथ मृतक की पत्नी घर पर ही सो रही थी और सोमवार की रात चापाकल मिस्त्री अकेले ही चेंबर पर सोया था. # घटना की जांच में पहुंची टीम घटना के बाद परिजनों द्वारा निष्पक्ष रूप से जांच की मांग पर करीब दो घंटे बाद रोहतास जिले के डेहरी से डॉग एस्कॉर्ट व भभुआ से एफएसएल की टीम घटना स्थल पर पहुंच मामले से जुड़ी कई बिंदुओं पर जांच करने में जुटी है. जांच के दौरान मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार, अनुमंडल इंस्पेक्टर सुनील कुमार निझर, थानाध्यक्ष राजू कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. # घटना को लेकर इलाके में सनसनी सिसौड़ा के बधार में हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया. मृतक की बेटियों की चीत्कार से घटनास्थल पर मौजूद लोगों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. बेटियों की करूण चीत्कार से हर किसी का कलेजा फट रहा था. घटना की सूचना पर पंचायत के मुखिया प्रदीप कुशवाहा सहित कई जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता परिजनों को सांत्वना देने में लगे रहे. # क्या कहती हैं मृतक की पत्नी मृतक की पत्नी विमला देवी ने बताया कि सोमवार की शाम खाना खाकर मेरे पति गांव के बधार में चेंबर पर सोने चले गये. रात 10 बजे जब मैंने फोन किया तो मेरे पति द्वारा फोन का कोई जवाब नहीं दिया गया, तो मुझे लगा कि वह सो गये हैं. मंगलवार की पहले सुबह मेरा बेटा महावीर को पिता को घर बुलाने के लिए बोले, तो मेरा बेटा जब देखने गया तो मेरे पति मृतक अवस्था में थे. # क्या कहते हैं डीएसपी इस संबंध में मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि सिसौडा निवासी भोगा बिंद की हत्या मामले में घटनास्थल से छह खोखा बरामद किया गया है. जबकि, घटनास्थल पर एफएसएल टीम, डॉग स्कावय, डीआइयू की टीम भी भेजी गयी है. कई बिंदुओं पर जांच जारी है. इस पूरे मामले में दो लोगों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि, कितनी गोली मृतक को मारी गयी है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट व एक्स रे के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है