भभुआ सदर. होली के दिन रंग लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट व विवाद की सूचना पर भभुआ थाना क्षेत्र के बेतरी गांव पहुंची डायल 112 की पुलिस पर लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान लोगों द्वारा चलाये जा रहे शीशा व ईंट आदि से पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. धराये लोगों में स्व दूधनाथ मुसहर का बेटा मुराहु मुशहर, श्यामलाल मुसहर, ठाकुर मुसहर, मन्नू मुसहर और मुराहु मुसहर की पत्नी कमली देवी शामिल हैं. मामले में भभुआ थाने से संबद्ध डायल 112 पुलिस टीम के सहायक अवर निरीक्षक अर्जुन पासवान ने स्वयं एफआइआर दर्ज कराते हुए बताया है कि 14 मार्च को टीम के पास दोपहर साढ़े 12 बजे बेतरी गांव में सामूहिक रूप से हो रहे झगड़े की सूचना आयी. इसकी सूचना पर टीम जब तत्काल घटनास्थल बेतरी गांव पहुंची, तो पता चला कि दोनों पक्षों में रंग लगाने को लेकर विवाद हो रहा है. इसके बाद दोनों पक्ष को पुलिस टीम द्वारा समझाया बुझाया जा रहा था, तभी आरोपितों द्वारा शराब के नशे में पकड़े गये मुराहु मुसहर को छुड़ाने के लिए हमला कर दिया गया. इसके बाद पुलिस आरोपित को लेकर मौके से जाने लगी, तो पीछे से शीशा व ईंट आदि से हमला कर दिया गया, जिससे पुलिस गाड़ी का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान किसी तरह से वह लोग मौके से जान बचाकर भागे. इस मामले में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन आरोपित फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस सघन छापेमारी कर रही है. = होली के दिन पुलिस पर हमले का लिया जा रहा संज्ञान इधर, भभुआ अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत भभुआ थानाक्षेत्र के बेतरी, चैनपुर व भगवानपुर थानाक्षेत्र में होली के दिन हुए लोगों के हमले पर भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार का कहना था कि सभी मामलों में पुलिस अधीक्षक द्वारा त्वरित संज्ञान लिया गया है. घटना में शामिल कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. कुछ लोग अभी फरार हैं, उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

