चैनपुर. थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव में शुक्रवार को एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपित थाना क्षेत्र के देउआ गांव निवासी स्वर्गीय संकठा सिंह का पुत्र विनोद सिंह बताया जाता है. गिरफ्तार आरोपित को पुलिस द्वारा मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शुक्रवार को हुई इस मारपीट मामले में मृतक बनारसी सिंह की पत्नी गुड़िया देवी द्वारा पुलिस के समक्ष दिये गये बयान में बताया गया है कि उसकी बहू पूजा कुमारी की पति संदीप कुमार से गुरुवार को किसी बात को लेकर बहस हुई थी, जिसके बाद वह किसी को बिना बताये अपने मायके देउआ चली गयी. अपने फर्द बयान में गुड़िया देवी ने बताया कि उनकी बहू शुक्रवार की सुबह ससुराल वापस आयी और कहने लगी की मायके से सभी लोग आ रहे हैं और सभी लोगों को वह जेल में बंद करवायेगी. गुड़िया देवी ने बताया कि बहू के मायके से स्कॉर्पियो से उनकी बहू के पिता विनोद सिंह, उसका भाई राहुल कुमार, उसके रिश्तेदार छोटू सिंह, नायक सिंह सहित आठ की संख्या में लोग वहां पहुंचे और गाली गलौज करने लगे. मना करने पर वे लोग लाठी डंडे से हमला कर दिये, जिससे उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गये. गुड़िया देवी ने बताया कि इस मारपीट में वह और उनके पुत्र संदीप कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गये. इस मारपीट की सूचना ग्रामीणों द्वारा स्थानीय थाने को दी गयी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा वृद्ध बनारसी सिंह को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल गुड़िया देवी व संदीप का इलाज किया गया. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि गुड़िया देवी के फर्द बयान पर प्राथमिक दर्ज करते हुए तत्काल की गयी छापेमारी के दौरान विनोद सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. उन्होंने बताया अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है