भभुआ शहर. भभुआ प्रखंड की रतवार पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है. यहां रतवार पंचायत के रोजगार सेवक बालकिशुन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें रोजगार सेवक द्वारा ग्रामीणों से प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने को लेकर प्रति व्यक्ति 2000 हजार रुपये रिश्वत मांगते नजर आ रहा है, हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. वायरल वीडियो में रोजगार सेवक द्वारा कहते हुए यह सुना जा सकता है कि पंचायत से वसूली गयी रकम में से प्रखंड स्तर के अधिकारी को भी हिस्सा देना होता है. वहीं रोजगार सेवक खुद को आवास योजना का सर्वेयर बताते हुए आवास लाभार्थियों का सर्वे करते दिख रहा है. साथ ही वीडियो में किसी ग्रामीण के एक निजी मकान में रुपये लेते और बकाया की गणना करते हुए देखा गया है. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार ने कहा कि वायरल वीडियो मेरे संज्ञान में है, वीडियो में दिख रहा व्यक्ति रोजगार सेवक है, जहां उसके द्वारा हिस्सेदारी की बात कही जा रही है वह बिल्कुल गलत है. बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. सरकारी योजना में रिश्वत मांगना एक गंभीर अपराध है. इस मामले की जानकारी उप विकास आयुक्त को दे दी गयी है. इस मामले को लेकर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

