Advertisement
मालिक, चालक व ट्रांसपोर्टर ने मिल कर उड़ाया तीन लाख का गेहूं!
एक मई को कर्मनाशा बाजार से रवाना किया गया था ट्रक, पर नहीं पहुंचा गंतव्य तक फर्म के मालिक ने थाने में दर्ज करायी शिकायत कर्मनाशा : दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा बाजार से चास बोकारो के लिए ट्रक पर लदा तीन लाख 38 हजार रुपये का 203 क्विंटल गेहूं पांच दिन बाद भी गंतव्य […]
एक मई को कर्मनाशा बाजार से रवाना किया गया था ट्रक, पर नहीं पहुंचा गंतव्य तक
फर्म के मालिक ने थाने में दर्ज करायी शिकायत
कर्मनाशा : दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा बाजार से चास बोकारो के लिए ट्रक पर लदा तीन लाख 38 हजार रुपये का 203 क्विंटल गेहूं पांच दिन बाद भी गंतव्य तक नहीं पहुंचा. बताया जाता है कि ट्रक चालक, मालिक व ट्रांसपोर्टर की मिलीभगत से गेहूं को गायब कर दिया गया है. इसको लेकर फर्म के मालिक महेंद्र गुप्ता ने दुर्गावती थाने में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
गौरतलब है कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा बाजार निवासी महेंद्र गुप्ता का साईं नाथ ट्रेडर्स के नाम से फर्म है. फर्म के गोदाम से एक मई 2017 को ट्रांसपोर्टर फौजी रोड लाइंस दुलहीपुर द्वारा 203 क्विंटल गेहूं ट्रक में लोड किया गया था. ट्रक को जेडी इंटरप्राइजेज मेन रोड चास बोकारो भेजना था. वहां दो दिनों में गेहूं पहुंच जाना था, लेकिन पांच दिन के बाद भी गेहूं वहां नहीं पहुंचा. उसके बाद महेंद्र गुप्ता ने दुलहीपुर स्थित ट्रांसपोर्टर से वार्ता कर गेहूं गायब होने की जानकारी उन्हें दी. इसके बाद महेंद्र गुप्ता द्वारा ट्रक मालिक व चालक ट्रांसपोर्टर एवं संबंधित लोगों के खिलाफ तीन लाख 38 हजार रुपये का गेहूं गायब किये जाने की प्राथमिकी दुर्गावती थाने में दर्ज कराया गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement