Advertisement
चांद में इंश्योरेंस के नाम पर धोखाधड़ी
लोगों ने दिया भ्रष्टाचार व अपराध नियंत्रण समिति को आवेदन चांद : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक (एमबीजीबी, चांद) के सहयोग से अविवा इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा कराये गये इंश्योरेंस में धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है. अविवा इंश्योरेंस कंपनी ने प्रखंड के दर्जनों लोगो का इंश्यूरेंस मध्य बिहार ग्रामीण बैंक कार्यालय में ही किया […]
लोगों ने दिया भ्रष्टाचार व अपराध नियंत्रण समिति को आवेदन
चांद : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक (एमबीजीबी, चांद) के सहयोग से अविवा इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा कराये गये इंश्योरेंस में धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है. अविवा इंश्योरेंस कंपनी ने प्रखंड के दर्जनों लोगो का इंश्यूरेंस मध्य बिहार ग्रामीण बैंक कार्यालय में ही किया था. लेकिन, लगभग आठ वर्ष हो गया और अभी तक राशि नहीं मिली. अपनी जमा राशि के लिए लाभुक मध्य बिहार ग्रामीण बैंक का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन, उस कंपनी से संपर्क करानेवाले कैशियर हरिद्वार प्रसाद नहीं मिल रहे हैं और न ही अविवा के एजेंट राकेश कुमार मिल रहे हैं. पहले उन दोनों के मोबाइल नंबर पर बात हो जाती थी, अब कई महीनों से बात भी नहीं हो पा रही है. परेशान लाभुकों ने चांद स्थित भ्रष्टाचार व अपराध नियंत्रण समिति को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
लोगों का आरोप है कि एमबीजीबी चांद के कैशियर हरिद्वार प्रसाद ने ग्राहकों को भरोसा दिलाया था कि उनके रुपये डूबनेवाले नहीं हैं. वार्षिक किस्त जमा करने पर कम समय में दोगुना राशि मिलेगी. इसके चलते प्रखंड के दर्जनों लोगों ने अविवा से जुड़कर राशि जमा की. चांद थाना में दिये गये अपने बयान में अविवा के एजेंट राकेश कुमार ने स्वीकार किया है कि एमबीजीबी के कैशियर हरिद्वार प्रसाद की मिली भगत से ही यह कार्य किया गया है.
रुपये जमा करनेवाले रेयाजुल ने कहा कि बीस हजार रुपये जमा कराये गये. एक किश्त अभी जमा करना था कि एजेंट भाग गया. फोन करने पर सिर्फ आश्वासन देते रहे. मीरा देवी ने कहा कि उनसे दो किश्त के 12 हजार रुपये जमा कराये गये. तीसरी किस्त लेने एजेंट नहीं आया.
क्या कहते हैं समिति के महासचिव
भ्रष्टाचार व अपराध नियंत्रण समिति के महासचिव सत्येंद्र सिंह ने कहा कि भ्रष्ट लोगों को किसी सूरत में नहीं छोड़ा जायेगा. अगर उनकी राशि नहीं मिली तो कैशियर और एजेंट पर एफआइआर दर्ज करायी जायेगा तथा कोर्ट में भी मामला को भ्रष्टाचार व अपराध नियंत्रण समिति ले जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement