Advertisement
जिले में अब तक 37 हजार 118 किसानों ने कराया बीमा
पीएम फसल बीमा योजना की समीक्षा भभुआ (नगर) : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक मंगलवार को डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में हुई, जिसमें डीसीओ ने बताया कि जिले में अब तक 37 हजार 18 किसानों की फसल का बीमा हो चुका है. फसल बीमा की जिम्मेवारी बजाज […]
पीएम फसल बीमा योजना की समीक्षा
भभुआ (नगर) : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक मंगलवार को डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में हुई, जिसमें डीसीओ ने बताया कि जिले में अब तक 37 हजार 18 किसानों की फसल का बीमा हो चुका है.
फसल बीमा की जिम्मेवारी बजाज आलियांज जेनरल बीमा कंपनी के द्वारा बैंकों के माध्यम से किया जा रहा है. फसल बीमा योजना में किसान क्रेडिट कार्ड धारक और गैर ऋणी कृषक भाग ले सकते हैं. बीमा योजना की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित है.
फसल बीमा योजना का लाभ बारिश और नदियों के पानी में जलभराव से नुकसान के कारण देय है. बैठक में डीएओ भरत सिंह को किसान सलाहकार और बीएओ के द्वारा इस संबंध में किये गये कार्य का प्रतिवेदन डाटा के साथ देने का आदेश दिया गया. साथ हीं कृषकों को भूमि स्वामित्व प्रमाणपत्र(एलपीसी), फोटोयुक्त पहचान पत्र व बैंक पासबुक की छायाप्रति गैरऋणी किसानों के लिए व प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा निर्गत फसल लगा होने का प्रमाणपत्र दोनों श्रेणी के कृषकों के लिए फसल बीमा राशि के साथ बैंकों में जमा करना है.
डीएम ने डीसीओ बीपी मंडल को पंचायतवार सीसी होल्डर और गैर ऋणी कृषकों का बैंकों में जमा किये आवेदन और प्रीमियम के आधार पर निर्गत बैंक ड्राफ्ट के साथ देने की जानकारी शीघ्र देने का निर्देश दिया. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी पारसनाथ चौधरी को फसल कटनी प्रयोग का सूची प्रखंड और अंचल को प्रेषित करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement