14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंट्री के गोरखधंधे का सबसे बड़ा सरगना निकला मनोज गुप्ता

मोहनिया(नगर) : अवैध तरीके से ट्रकों को बिहार की सीमा पार करा सरकार को प्रतिदिन करोड़ो रुपये के राजस्व का चूना लगाने का जीटी रोड पर चल रहे गोरखधंधा का सबसे बड़ा सरगना खुर्माबाद स्थित गुरूदेव लाइन होटल का मालिक मनोज गुप्ता है. 22 जुलाई से इंट्री माफियाओं के खिलाफ कैमूर पुलिस द्वारा की जा […]

मोहनिया(नगर) : अवैध तरीके से ट्रकों को बिहार की सीमा पार करा सरकार को प्रतिदिन करोड़ो रुपये के राजस्व का चूना लगाने का जीटी रोड पर चल रहे गोरखधंधा का सबसे बड़ा सरगना खुर्माबाद स्थित गुरूदेव लाइन होटल का मालिक मनोज गुप्ता है. 22 जुलाई से इंट्री माफियाओं के खिलाफ कैमूर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई में अब तक जांच के क्रम में जो बातें सामने आयी हैं, उससे स्पष्ट हो गया है कि गया, औरंगाबाद, रोहतास व कैमूर के बीच जीटी रोड पर इंट्री के कारोबार का सबसे बड़ा रैकेट मनोज गुप्ता चलाता है और इस कारोबार में उसके तीनों भाई सहित पचास की संख्या में लड़के काम करते हैं.
यही नहीं इस अवैध कारोबार से मनोज गुप्ता ने अब तक करोड़ों रुपये की चल अचल संपत्ति अर्जित की है. पुलिस द्वारा जो अभी तक पता लगाया गया है उसमें रोहतास व कैमूर के विभिन्न बैंकों में उसके एक करोड़ 13 लाख रुपये जमा थे, जिसे पुलिस ने फ्रीज करा दिया. वहीं सासाराम व कुदरा में एक करोड़ 44 लाख की अचल संपत्ति का भी पता लगाया जा चुका है.
22 लाख की और अचल संपत्ति का पता चला : पुलिस इंट्री माफियाओं के द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गयी संपत्ति का पता लगाने में जुटी हुई है. इसमें इंट्री के कारोबार का सबसे बड़े सरगना मनोज गुप्ता के द्वारा खरीदी गयी सासाराम में 22 लाख के जमीन का पता चला है.
यही नहीं मनोज गुप्ता व उसके भाइयों के नाम से खुर्माबाद में स्थित होटल गुरूदेव लाइन होटल के अतिरिक्त औरंगाबाद के जोगिया में जीटी रोड के दोनों तरफ एक रेस्टोरेंट और एक लाइन होटल का पता चला है. जोगिया में स्थित जिन होटलों का पता चला है, उसमें एक न्यू गुरूदेव बसेरा और दूसरा मेहता लाइन होटल है. पुलिस के मुताबिक इन होटलों के जरिये उनके इंट्री का कारोबार चलता है. मालवाहक ट्रक उन्हीं होटलों पर आकर अवैध तरीके से ट्रकों को पार कराने के लिए संपर्क करते हैं. जीटी रोड के दोनों लेन अप व डाउन में उनके द्वारा होटल चलाया जाता है, ताकि दोनों रूट पर आने वाले ट्रक वहां संपर्क कर सकें.
मनोज तीन नहीं, बल्कि चार भाई : इंट्री के कारोबार का सरगना मनोज गुप्ता तीन नहीं, बल्कि चार भाई है. 22 जुलाई को खुर्माबाद होटल से गिरफ्तार मनोज गुप्ता के भाई सरोज गुप्ता ने पुलिस के सामने झूठ बोले थे कि वह तीन भाई है. उसने अपने सबसे बड़े भाई संतोष गुप्ता का नाम पुलिस को नहीं बताया था.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उसने जानकारी दी थी, उसमें उसने मनोज गुप्ता के अलावा छोटे भाई चंदन गुप्ता का ही नाम बताया था, जबकि पुलिसिया जांच में यह बात सामने आयी कि मनोज कुल चार भाई है और चारों भाई इस इंट्री के कारोबार में संलिप्त हैं. मनोज के तीन और भाइयों के नाम सरोज गुप्ता, चंदन गुप्ता व संतोष गुप्ता हैं.पुलिस अब मनोज गुप्ता सहित उसके शेष दो भाई चंदन व संतोष की गिरफ्तारी के लिए एड़ी-चोटी का दम लगाये हुए है.
प्राथमिकी में आये इंट्रीबाजों के नाम : 1.राजकिशोर गुप्ता 2. सरोज कुमार गुप्ता 3. नारायण सिंह 4. रंजन कुमार 5. मनोज कुमार गुप्ता 6. चंदन कुमार गुप्ता 7. गुरू सिंह 8. मुन्ना 9. संजय जायसवाल 10. राकेश सिंह 11. जामा खां 12. संजय सिंह उर्फ नेता 13. धनजी सिंह 14. रिंकू सिंह 15. बलिराम सिंह 16. टिला सिंह 17. शेरा सिंह उर्फ सुरेंद्र 18. जसवंत सिंह 19. जितेंद्र सिंह 20. लड्डू साह 21. कमलेश सिंह 22. मुन्ना जायसवाल 23. संजय जायसवाल 24. मनोज जायसवाल 25. दया जायसवाल 26. हनुमान जायसवाल 27. मोहताब खां 28. कमलेश 29. देवा जायसवाल.
सरोज को पुलिस लेगी रिमांड पर
मनोज गुप्ता के गिरफ्तार भाई सरोज गुप्ता ने पुलिस के सामने कई झूठ बोले हैं और कई अहम जानकारियों को छुपा लिया है. और जब पुलिसिया जांच में उसका झूठ सामने आया तो पुलिस उससे कई सही जानकारी के लिए उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है. इसके लिए बहुत जल्द मोहनिया पुलिस सरोज को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी.
अब तक 29 इंट्रीबाजों के नाम आये सामने
कैमूर पुलिस के द्वारा 22 जुलाई से इंट्री माफियाओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में अभी तक कुल 29 इंट्रीबाजों के नाम सामने आये हैं. इसमें 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 29 इंट्रीबाजों के नाम प्राथमिकी में आने के बाद गिरफ्तार व पुलिस पकड़ से दूर इंट्री माफिया न्यायालय में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है. उक्त मामले में न्यायालय ने 16 अगस्त तक केस डायरी की मांग की है.
पुलिस किसी को नहीं छोड़ेगी
कोई कितना भी बड़ा सरगना क्यों न हो, उसे पुलिस छोड़ेगी नहीं. इंट्री के धंधे से अर्जित संपत्ति को जब्त कर उन्हें आर्थिक रूप से तोड़ दिया जायेगा. इससे इस कारोबार में संलिप्त इंट्री माफियाओं को यह संदेश दिया देना है कि उनके द्वारा भी अवैध ढंग से अर्जित की गयी संपत्ति को पुलिस आज न कल जब्त करेगी. हरप्रीत कौर, एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें