Advertisement
बिल जमा करना है, तो घर से छाता लेकर जाएं
बिजली बिल काउंटर पर लगा शेड क्षतिग्रस्त अब धूप व बारिश के बीच ही करना पड़ेगा बिल का भुगतान भभुआ(ग्रामीण) : बिजली बिल जमा करनेवाले काउंटर की शेड टूट चुकी है. ऐसे में अब लोगों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं. बरसात का मौसम शुरू हो चुका है. तेज धूप भी निकल रही है. काउंटर पर […]
बिजली बिल काउंटर पर लगा शेड क्षतिग्रस्त
अब धूप व बारिश के बीच ही करना पड़ेगा बिल का भुगतान
भभुआ(ग्रामीण) : बिजली बिल जमा करनेवाले काउंटर की शेड टूट चुकी है. ऐसे में अब लोगों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं. बरसात का मौसम शुरू हो चुका है. तेज धूप भी निकल रही है.
काउंटर पर अक्सर भीड़ लगी ही रहती है. इस स्थिति में अगर आपको बिल जमा करने जाना हो, तो घर से छाता लेकर जरूर जाएं. हालांकि आपकी इस दिक्कत से अंदर बैठे अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्हें तो बस अपने काम से मतलब है. काउंटर के पास स्थिति ऐसी हो गयी है कि बारिश या तेज धूप होने पर उपभोक्ता बचने के लिये इधर-उधर छाया में खड़े होते हैं, बाद में थोड़ी राहत मिलने पर पुन: आकर लाइन में खड़े हो जाते हैं
गौरतलब है कि बिजली विभाग द्वारा काउंटर के पास लगाया गया शेड पुराना हो जाने के कारण आंधी में टूट गया. उसे दोबारा बिजली विभाग द्वारा नहीं लगाया गया. इससे वहां बिल जमा करने जानेवाले उपभोक्ताओं को तेज धूप व पानी से बचने का कोई भी स्थान नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement