36.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : भभुआ थाना परिसर में लगी भीषण आग, 30 जब्त वाहन जलकर खाक

शनिवार दोपहर एक बजे के करीब भभुआ थाना परिसर के पीछे रखे गये जब्त बाइकों में अचानक भीषण आग लग गयी. इस भयंकर अगलगी में थाना परिसर के पीछे रखे गये 30 से अधिक मोटरसाइकिल जलकर राख हो गये

Audio Book

ऑडियो सुनें

भभुआ सदर. शनिवार दोपहर एक बजे के करीब भभुआ थाना परिसर के पीछे रखे गये जब्त बाइकों में अचानक भीषण आग लग गयी. इस भयंकर अगलगी में थाना परिसर के पीछे रखे गये 30 से अधिक मोटरसाइकिल जलकर राख हो गये. इस दौरान परिसर के पीछे रहने वालों लोगों और फायर ब्रिगेड के अथक प्रयास व कड़ी मशक्कत के बाद जब्त बाइकों में लगी भीषण आग पर काबू पाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अगर आग पर समय पर काबू नहीं पाया जाता तो आग और विकराल रूप धारण करते हुए थाना परिसर की चहारदीवारी के पीछे स्थित रिहायशी इलाकों और भभुआ थाना तक पहुंच सकती थी और इसके चलते काफी हानि पहुंचती. इधर, थाना परिसर में रखे जब्त वाहनों में लगी आग की सूचना थानाध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा तत्काल ही एसपी हरिमोहन शुक्ल, एसडीपीओ शिवशंकर कुमार व डीएसपी रामानंद मंडल को दी गयी. थाना परिसर में भीषण आग लगे होने की सूचना पर एसपी व एसडीपीओ तत्काल भभुआ थाना पहुंच गये. इस दौरान दोनों अधिकारियों द्वारा आग पर काबू पाने का निर्देश देते हुए थानाध्यक्ष से आग लगने व उससे हुई क्षति के संबंध में जानकारी ली गयी. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि आग थाना परिसर के पीछे रखे जब्त वाहनों में लगी थी, जिस पर समय रहते पूरी तरह से काबू पा लिया गया. वहीं, शीर्ष अधिकारियों को आग लगने की जानकारी देते हुए क्षति का आकलन किया जा रहा है. साथ ही आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. शनिवार दोपहर जब भभुआ थाना परिसर में आग लगी, तो इसकी जानकारी सबसे पहले थाना परिसर के पीछे रहनेवाले इंजीनियर रमेश कुमार सिंह और पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष प्रतिनिधि बनारसी सिंह को लगी. इसके बाद थाना परिसर के पीछे लगी भीषण आग की जानकारी थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिसकर्मियों को भी लग गयी थी. जब्त बाइकों में लगी आग जब विकराल रूप लेने लगी, तो पीछे रहनेवाले लोगों ने रमेश सिंह के घर में स्थित छोटे तालाब से पानी लाकर आग पर फेंकने लगे. लेकिन बाइकों में आग लगने से उसके टायर आदि जलने से आग पूरी तरह से भड़क उठी थी. हालांकि तब तक पुलिस लाइन से दो छोटे दमकल मौके पर पहुंच गये, इसके बाद पानी के बौछार से आग की उठती ऊंची लपटों पर काबू पाया जा सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel