Medical College: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कैमूर जिले के विकास को नई दिशा देते हुए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोलने की घोषणा की. यह बिहार का 20वां मेडिकल कॉलेज होगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान जिले के लिए कई अन्य विकास योजनाओं की भी घोषणा की, जिनमें मोहनिया में बाइपास निर्माण, अधौरा प्रखंड में डिग्री कॉलेज और सोन नदी से पेयजल आपूर्ति शामिल हैं.
कैमूर को मिली कई नई सौगातें
कैमूर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने 345.50 करोड़ रुपये की 169 विकास योजनाओं का रिमोट से उद्घाटन और शिलान्यास किया. इनमें 233.29 करोड़ रुपये की 79 योजनाओं का शिलान्यास और 112.20 करोड़ रुपये की 90 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अधौरा प्रखंड में डिग्री कॉलेज खुलने से पहाड़ी क्षेत्र के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी. वहीं, सिंचाई की सुविधा को बढ़ावा देने के लिए सीन नदी-कोहिरा नदी लिंक परियोजना का भी विकास किया जाएगा.
गंगा जल लिफ्ट योजना पर यूपी से होगा समन्वय
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की कि जमानिया गंगा जल लिफ्ट योजना को उत्तर प्रदेश सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर लागू किया जाएगा. इसके अलावा, कैमूर जिले में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और प्रेक्षागृह बनाने की भी योजना है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अधौरा पहाड़, करकटगढ़, तेल्हारकुंड और वंशीखोड में सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा.
Also Read: ‘सरेंडर कर दो वरना गोली मार देंगे’, पटना गैंगवार पर 5 घंटे तक चले ऑपरेशन की पूरी कहानी पढ़िए
2005 से बिहार के विकास में जुटे हैं- नीतीश कुमार
कैमूर में समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के विकास की यह यात्रा 24 नवंबर 2005 से शुरू हुई थी, और तब से राज्य को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में विकास कार्यों की समीक्षा की जा रही है और जरूरत के अनुसार नई योजनाएं बनाई जा रही हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें