Advertisement
सिंचाई विभाग के अनुसेवक को पीटा
भभुआ सदर : शहर के वार्ड 17 चमनलाल तालाब स्थित एक मकान पर जबरन कब्जा किये लोगों ने खाली करने के कहने पर मकान के मालिक और मोहनिया सिंचाई विभाग के एक अनुसेवक के साथ मारपीट करते हुए उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. पिटाई से घायल हुए अनुसेवक को परिजनों व मुहल्लेवालों द्वारा […]
भभुआ सदर : शहर के वार्ड 17 चमनलाल तालाब स्थित एक मकान पर जबरन कब्जा किये लोगों ने खाली करने के कहने पर मकान के मालिक और मोहनिया सिंचाई विभाग के एक अनुसेवक के साथ मारपीट करते हुए उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. पिटाई से घायल हुए अनुसेवक को परिजनों व मुहल्लेवालों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
लेकिन, पिटाई से बुरी तरह घायल हुए अनुसेवक की चिंताजनक स्थिति देख कर उसे बेहतर इलाज के लिये वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया. घायल अनुसेवक वार्ड संख्या 17 निवासी स्वर्गीय केदार प्रसाद का बेटा मुन्ना प्रसाद पटवा बताया जाता है.
इस मामले में पिटाई से घायल अनुसेवक के बेटे ने सदर अस्पताल में बताया कि उनका वार्ड 17 में अपना मकान है. इस पर मुहल्ले के ही नीरज गोंड़ आदि द्वारा जबरन कब्जा किया गया है. मंगलवार को इसी मकान के सामने उसके पिता खड़े थे और मकान खाली करने को कह रहे थे.
इसी बात को लेकर आक्रोशित नीरज गोंड़, संतोष और शिवजी गोंड़ आदि द्वारा उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया गया. उधर, इस मामले में अनुसेवक के परिजनों द्वारा थाने में आवेदन देकर मारपीट करनेवाले आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस आवेदन पर जांच सहित कार्रवाई में जुटी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement