17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं बना दो माह से स्कूल का खराब हैंडपंप

दुर्गावती : बच्चों को पठन-पाठन के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसे लेकर सरकार शिक्षा के संसाधनों को बढ़ावा दे रही है. हर तरह की कवायद तेज कर दी है. दूसरी तरफ प्रखंड परिसर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी में लगा हैंडपंप पिछले दो माह से खराब है. रसोइया खाना बनाने के […]

दुर्गावती : बच्चों को पठन-पाठन के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसे लेकर सरकार शिक्षा के संसाधनों को बढ़ावा दे रही है. हर तरह की कवायद तेज कर दी है. दूसरी तरफ प्रखंड परिसर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी में लगा हैंडपंप पिछले दो माह से खराब है. रसोइया खाना बनाने के लिए निकट के पीएचसी से पानी लाती है. बच्चे प्यास लगने पर पीने के पानी के लिए भागदौड़ करते देखे जाते हैं. एक महीने बाद गर्मी का मौसम दस्तक दे रहा है. समय रहते खराब हैंडपंप की ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाले समय में विद्यालय आये बच्चों व शिक्षकों को पीने के पानी की परेशानी बढ़ सकती है.

इधर, विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीनदयाल कनौजिया ने बताया कि लगभग दो महीने से हैंडपंप खराब होकर बंद पड़ा है. पीने के पानी तथा मध्याह्न भोजन बनाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में लिखित आवेदन 13 नवंबर 2019 को प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गावती व 22 नवंबर 2019 को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को देकर जानकारी दी गयी है. इसके अलावा पीएचइडी से बात करने पर कहा जाता है कि इसका अभी टेंडर नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें