14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भभुआ : पैक्स चुनाव की मतदाता सूची में नाम जोड़वाने को ले बैंक में हंगामा

भभुआ : जिले में आगामी पैक्स चुनाव को लेकर सदस्य बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन करनेवाले लोगों ने गुरुवार को जिला सहकारिता विभाग और कैंपस में स्थित सासाराम-भभुआ सहकारी बैंक के समक्ष जमकर हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित बीसीओ, पैक्स अध्यक्षों व बैंक प्रबंधक के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. […]

भभुआ : जिले में आगामी पैक्स चुनाव को लेकर सदस्य बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन करनेवाले लोगों ने गुरुवार को जिला सहकारिता विभाग और कैंपस में स्थित सासाराम-भभुआ सहकारी बैंक के समक्ष जमकर हंगामा किया.
इस दौरान लोगों ने जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित बीसीओ, पैक्स अध्यक्षों व बैंक प्रबंधक के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. साथ ही, दोपहर बाद अपने चैंबर में पहुंचे डीसीओ को भी लोगों ने घेर लिया. स्थिति गर्म होते देख ड‍्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने लोगों को डीसीओ चैंबर से बाहर निकाला.
दरअसल, जिले में पैक्सों द्वारा सदस्य बनने के लिये किये गये आवेदनों को रद‍्द करने के मामले को लेकर पिछले दिनों से चला आ रहा आक्रोश आखिरकार गुरुवार को जिला मुख्यालय के सहकारिता विभाग कैंपस में फूट पड़ा, जहां जिले के विभिन्न पैक्सों से 40 से लेकर अधौरा पहाड़ी से 50 किलोमीटर की दूरी नाप कर लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे. आक्रोश का आलम यह था कि दुधमुंहे बच्चों के साथ महिलाएं भी डीसीओ, बीसीओ, पैक्स अध्यक्षों तथा सहकारी बैंक के प्रबंधक के खिलाफ नारा लगा रही थीं. पर जिला सहकारिता पदाधिकारी कार्यालय में मौजूद नहीं थे.
अधौरा प्रखंड के दीघार पैक्स के रामअवध सिंह, बभनी पैक्स के शिवमूरत सिंह, डीहरा पैक्स के पारसनाथ खरवार, सोनहन पैक्स की अनीता देवी, कोहारी पैक्स के विकास तिवारी, मुजान पैक्स के प्रमोद सिंह आदि बहुत से पैक्सों से आये लोगों का कहना था कि वर्तमान पैक्स अध्यक्षों और सहकारिता विभाग की मिलीभगत से उन्हें आगामी चुनाव में मतदान करने से वंचित किया जा रहा है. पैक्स अध्यक्षों द्वारा बड़े पैमाने पर नये सदस्यों के ऑनलाइन आवेदनों को अपने पक्ष में नहीं देखने के कारण रिजेक्ट कर दिया जा रहा है. इसके बाद अपील में आये आवेदनों की भी डीसीओ द्वारा समय से सुनवाई नहीं कर अंतिम तिथि 16 अक्तूबर बिता देने की साजिश रची गयी है.
देर रात तक खुला रखा गया सहकारी बैंक
पैक्स सदस्यता शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख होने के कारण डीएम के आदेश पर सासराम-भभुआ सहकारी बैंक की जिला मुख्यालय शाखा को देर रात तक खोल कर लोगों का पैसा जमा कराया गया.
निर्वाचन प्राधिकार के अनुसार 16 अक्तूबर तक ही सदस्यता शुल्क जमा करना था. जिसे लेकर सहकारी बैंक पर भारी मजमा लगा था. डीसीओ रामेश्वर राम ने बताया कि बैंक 12 बजे रात्रि तक खोल कर सदस्यता शुल्क जमा कराया गया. सोनहन पैक्स के बंटी जायसवाल, सुशील कुमार का कहना था कि चार बजे से वे सदस्यता शुल्क जमा करने के लिये लाइन में लगे थे.
लोगों का हंगामा देख अपीलीय आवेदन लेने की प्रक्रिया हुई शुरू
इधर, सहकारिता विभाग पर लोगों को हुजूम देखते हुए सहकारिता विभाग में अपीलीय आवेदन लेने तथा सहकारी बैंक में सदस्यता शुल्क लेने की प्रक्रिया आरंभ करा दी गयी, जिसके लिये लोगों की लंबी लाइन लगी थी.
इस संबंध में सहकारी बैंक के प्रभारी प्रबंधक अजीत कुमार ने बताया कि सरकार स्तर से 16 अक्तूबर तक ही सदस्यता शुल्क लेने की अंतिम तिथि थी. लेकिन, सहकारी बैंक के प्रबंधक निदेशक और डीसीओ से दूरभाष पर मौखिक आदेश प्राप्त होने के बाद सदस्यता शुल्क लिया जा रहा है, जो आने वाले दिनों में भी लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें