13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधिकारिक रूप से कैमूर ओडीएफ घोषित

भभुआ : कैमूर को अाधिकारिक रू प से सफल ओडीएफ जिला घोषित करने और सरकार के जल जीवन हरियाली अभियान का आगाज जमीनी स्तर पर करने को लेकर गुरुवार को मुख्यालय के सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय के प्रांगण में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अाधिकारिक रूप से कैमूर को ओडीएफ घोषित […]

भभुआ : कैमूर को अाधिकारिक रू प से सफल ओडीएफ जिला घोषित करने और सरकार के जल जीवन हरियाली अभियान का आगाज जमीनी स्तर पर करने को लेकर गुरुवार को मुख्यालय के सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय के प्रांगण में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अाधिकारिक रूप से कैमूर को ओडीएफ घोषित करते हुए जल जीवन हरियाली योजना के विधिवत आगाज का एलान किया गया.

कार्यक्रम में जिले को खुले में शौचमुक्त बनाने में जिला प्रशासन की बेहतर सहभागिता को लेकर प्रभारी मंत्री द्वारा जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, उप विकास आयुक्त कृष्ण कुमार गुप्ता को मेमेंटो देकर तथा एसपी दिलनवाज अहमद सहित अन्य अधिकारियों को भी प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम का उद‍्घाटन प्रभारी मंत्री संतोष प्रसाद निराला, डीएम, डीडीसी, जिला पर्षद अध्यक्ष आदि ने दीप जला कर किया. कार्यक्रम में जिला पर्षद अध्यक्ष विश्वंभरनाथ सिंह उर्फ वकील यादव द्वारा मंच से कैमूर को अाधिकारिक रूप से पूर्ण ओडीएफ होने की घोषणा की गयी.
इस मौके पर विभिन्न स्तर के सरकारी कर्मियों, पदाधिकारियों, जन प्रतिनिधियों, समाजसेवियों, स्वास्थ्य और जीविका कार्यकर्ताओं सहित जागरूकता अभियान को गति देने वालों को भी प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त कृष्ण कुमार गुप्ता, वन प्रमंडल पदाधिकारी कैमूर विकास अहलावत, एसडीएम भभुआ जनमेजय शुक्ला, एसडीएम मोहनियां शिवकुमार रावत, डीएसओ प्रभात कुमार झा, प्रभारी आपदा प्रबंधन अमरेश कुमार अमर, जिला जदयू अध्यक्ष डा. प्रमोद कुमार सिंह, जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश आर्य सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें