31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लो वोल्टेज व लोड शेडिंग से उपभोक्ता हलकान

पुसौली : उमस गर्मी व बारिश के अभाव में बिजली मिलना किसान से लेकर उपभोक्ता को काफी अहम है. लेकिन, पिछले एक सप्ताह से लोड शेडिंग व लो वोल्टेज के कारण किसान से लेकर उपभोक्ता परेशान है. पुसौली बाजार सहित एक दर्जन गांव को कुदरा के बीज निगम के ग्रिड से जोड़ा गया है. लेकिन, […]

पुसौली : उमस गर्मी व बारिश के अभाव में बिजली मिलना किसान से लेकर उपभोक्ता को काफी अहम है. लेकिन, पिछले एक सप्ताह से लोड शेडिंग व लो वोल्टेज के कारण किसान से लेकर उपभोक्ता परेशान है. पुसौली बाजार सहित एक दर्जन गांव को कुदरा के बीज निगम के ग्रिड से जोड़ा गया है. लेकिन, इस समय इस कदर लो वोल्टेज मिल रही है कि कोई भी बिजली उपकरण नहीं चल रहा है. इस कारण उपभोक्ता पानी से लेकर सिंचाई तक परेशानी झेल रहे है.

लोड शेडिंग के कारण 24 घंटे में बिजली की कटौती कर मात्र आठ से 10 घंटे ही बिजली की सप्लाई किया जा रहा है. किसान धान के पटवन के लिए मोटर पंप का सहारा ले रहे है. पुसौली बाजार के उत्तरी बाजार के तरफ 200 केबीए का ट्रांसफॉर्मर घटाव गुमटी के पास लगाया गया है. लेकिन इस ट्रांसफॉर्मर पर तीन लेंथ मशीन, बीएसएनएल का टावर, कई मील एवं स्टेशन के रेलवे क्वाटर के साथ साथ प्लेटफॉर्म के कई लाइट भी जुड़ा है.
स्टेशन रोड मुहल्ला में स्थित करीब 50 घर के लोगों के घरों की बिजली भी इसी ट्रांसफॉर्मर से जुड़ा है. लेकिन इतना लोड होने के कारण स्टेशन रोड मुहल्ला तक बिजली जाते जाते लो वोल्टेज हो जाता है. केवल फिलामेंट ही इस समय जल रहा है. लोग विभाग से शिकायत करते करते थक गये. लेकिन, कुछ भी नहीं हुआ.
क्या कहते हैं एसडीओ : इस संबंध में कुदरा बिजली एसडीओ विपिन बिहारी ने बताया कि लोड शेडिंग के कारण टाइमिंग पर अलग अलग फीडर को चलाया जा रहा है. लो वोल्टेज की बात है तो काफी लोड बढ़ा है. जहां ऊपर से ही काफी कम मेगावाट बिजली मिल रहा है. इससे बिजली चलाया जा रहा है. जहां तक पुसौली बाजार को नदोखर ग्रिड से जोड़ने की बात है. तो तीन चार दिन में जोड़ दिया जायेगा. अंदर का सभी कार्य पूरा हो गया है. जिसे चालू होने के बाद कफ हद तक विजली की समस्या खत्म हो जायेगी.
बन कर तैयार है नदोखर ग्रिड पर नहीं किया गया हैंडओवर, मोहनिया शहर. कुदरा प्रखंड के नदोखर गांव के समीप बिहार सरकार के एक पावर ग्रिड भी बना है. जबकि, इसके बगल में एक पीएसएस भी विभाग द्वारा बनाया गया. जो पिछले कई महीने से तैयार है. लेकिन विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि अभी तक हैंडओवर नहीं किया गया है.
इसके कारण बिजली की सप्लाइ नहीं किया जा रहा है. गौरतलब है कि नदोखर पीएसएस से छह फीडर निकलने वाला हैं. इसमें पुसौली बाजार से लेकर ग्रामीण व खेती के लिए फीडर है. लेकिन, विभाग के लापरवाही से आज तक उद्घाटन तक नहीं हो सका. जिससे इस समय लोड शेडिंग से अन्य ग्रिड जूझ रहा हैं.
ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए बिजली ऑफिस पहुंचे ग्रामीण
मोहनिया नगर : मोहनिया शहर में इन दिनों लो वोल्टेज की समस्या ने लोगों को परेशान कर रखा है. इसी को देखते हुए बरेज मौजा में पटना मोड़ के समीप लगे 63 केवीए का जर्जर ट्रांसफॉर्मर के वजह से आये दिन बिजली की कटौती और लो वोल्टेज से परेशान स्थानीय लोग सोमवार की दोपहर बिजली विभाग के एसडीओ को इस मामले में लिखित आवेदन देकर ट्रांसफॉर्मर बदलने की गुहार लगायी है.
इस मामले में स्थानीय ग्रामीण अनिल सिंह ने बताया कि 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा है. इस पर आवश्यकता से अधिक लोड होने के कारण बार-बार उसकी खूंटी जल जाती है. इस कारण हमेशा लो वोल्टेज व बिजली कटौती से लेकर लोग काफी परेशान हैं.
जबकि, एक साल पहले से पटना मोड़ के समीप 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है. लेकिन, अब तक उसे शुरू नहीं किया गया. इसी मामले को लेकर लोग बिजली विभाग के एसडीओ से मिले हैं और 200 केवीए के नये ट्रांसफॉर्मर पर बिजली सप्लाइ शुरू करने को लेकर आवेदन भी दिया है. इस मामले में एसडीओ द्वारा जल्द ही बिजली चालू कराने का आश्वासन भी दिया गया है.
जिले के दो ग्रिड में लोड शेडिंग की नहीं है समस्या
मोहनिया शहर. इस समय बरसात के समय है. लेकिन बारिश के अभाव में किसान बिजली के सहारे खेती करने में लगे है. जिसके कारण एका एक काफी लोड बढ़ गया है. जानकारी के अनुसार जिले में केवल दो ग्रिड में बिजली के लोड शेडिंग की समस्या नहीं है.
पुसौली ग्रिड तो दूसरा नदोखर ग्रिड. लेकिन इसके बाद सभी ग्रिड में 24 घंटे में 5 से 10 घंटा बिजली की कटौती लोड शेडिंग के कारण किया जा रहा हैं. जिसके कारण विभाग द्वारा भी क्षेत्र में बिजली की कटौती कर सप्लाइ किया जा रहा हैं. रविवार की रात्रि में पुसौलो बाजार में रात्रि 12 से लेकर सुबह तक बिजली की कटौती किया गया.
वहीं नदोखर ग्रिड में 10 एमबीए का ट्रांसफॉर्मर से बिजली की सप्लाइ शुरू हुआ. लेकिन आज तक पुसौली बाजार को नहीं जोड़ा गया. अभी भी पुसौली बाजार का बिजली सप्लाइ बीज निगम ग्रिड से होता है. जबकि पुसौली पावरग्रिड के पीएसएस से पांच एमबीए ट्रांसफॉर्मर से सप्लाइ होता है. जिससे देवरिया खरहना सहित 50 से अधिक गांव की सप्लाइ होता है.
बिजली की आंखमिचौनी से लोग हलकान
कुदरा. प्रखंड क्षेत्र में रविवार की रात बिजली की आंखमिचौनी से आम लोग परेशान रहे. क्षेत्र में पड़ रहे उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हुआ. वहीं, बिजली बाधित होने व उसके आंखमिचौनी से पूरी रात लोग करवटे बदलते जागते हुए रात बिताये.
आलम यह है कि एक तरफ लो वोल्टेज होने के साथ ही हर आधे घंटे पर बिजली का चला जाना व एक घंटे बाद लो वोल्टेज का आना लोगों को परेशान कर दिया. उमस भरी गर्मी के चलते पसीना से सराबोर आम-जन पूरे रात हाथ का देशी पंखा झलते रात बिताये. वहीं, छोटे-छोटे बच्चों को रो-रो कर रात बिताना पड़ा.
लो वोल्टेज के कारण घरों में लगे कूलर पंखा व एसी भी फेल साबित हुआ. सबमर्सिबल भी नहीं चल पाया. इससे पेयजल समस्या का भी सामना करना पड़ा. लोग अन्य विकल्प के माध्यम से पानी की जुगाड़ किये. कुछ ग्रामीणों ने बताया कि अगर नियमित बिजली आपूर्ति नहीं की जाती तो सड़क पर उतर कर व्यवस्था के प्रति आंदोलन करेंगे.
क्या कहते हैं जेई
इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता (जेई) मनोज कुमार ने बताया कि ऊपर से ही बिजली आपूर्ति काफी कम मिल रही है. बिजली कम मिलने से वोल्टेज लो हो जा रही है जिससे अत्यधिक फॉल्ट होने के कारण बिजली काटकर उसे दुरुस्त करने में समय लगता है. जेई ने बताया कि अभी दो दिन तक बिजली आपूर्ति इसी तरह कटौती कर सप्लाई किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें