7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएनसी के विरोध में आज हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर

भभुआ : केंद्र सरकार द्वारा लाये गये इंडियन मेडिकल कमीशन (एमएनसी) के बिल को लेकर आज यानी बुधवार को जिले के सभी निजी व सरकारी डॉक्टर 24 घंटे के हड़ताल पर रहेंगे. आइएमए कैमूर के प्रवक्ता डॉ संतोष कुमार सिंह ने हड़ताल किये जाने के संबंध में बताया कि केंद्र सरकार ने नेशनल मेडिकल कमीशन […]

भभुआ : केंद्र सरकार द्वारा लाये गये इंडियन मेडिकल कमीशन (एमएनसी) के बिल को लेकर आज यानी बुधवार को जिले के सभी निजी व सरकारी डॉक्टर 24 घंटे के हड़ताल पर रहेंगे.

आइएमए कैमूर के प्रवक्ता डॉ संतोष कुमार सिंह ने हड़ताल किये जाने के संबंध में बताया कि केंद्र सरकार ने नेशनल मेडिकल कमीशन को मान्यता प्रदान करने के लिए लोकसभा की पटल पर रखते हुए इसे पारित कर दिया है. लेकिन, कमीशन में पूरे भारतवर्ष के डॉक्टरों के खिलाफ कई तरह के नियम बनाये गये हैं. जोकि कहीं से भी डॉक्टरों के हित में नहीं है.
इसलिए, आइएमए भारत की ओर से आज इस फैसले के विरोध में इमरजेंसी छोड़ सभी काम ठप कर 24 घंटे का हड़ताल कर काला दिवस मनाने का फैसला किया है. कहा कि आज होने वाले 24 घंटे के हड़ताल के दौरान, इमरजेंसी व क्रिटिकल मामलों को छोड़ सभी सेवाएं ठप रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें