10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छी बारिश के बाद खेतों में रोपाई के कार्य ने पकड़ी रफ्तार

भभुआ. बुधवार की रात्रि जिले में हुई अच्छी बरसात के बाद लगभग थम चुकी खेतों की रोपाई का कार्य एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है. मुख्य रूप से जिले के पहाड़ी तराई के इलाकों में जम कर बारिश हुई है. वहीं कुछ प्रखंडों में सामान्य बारिश होने के कारण खेतों की रोपाई का कार्य […]

भभुआ. बुधवार की रात्रि जिले में हुई अच्छी बरसात के बाद लगभग थम चुकी खेतों की रोपाई का कार्य एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है. मुख्य रूप से जिले के पहाड़ी तराई के इलाकों में जम कर बारिश हुई है. वहीं कुछ प्रखंडों में सामान्य बारिश होने के कारण खेतों की रोपाई का कार्य मोटर पंपों के सहारे ही किसान कर रहे हैं. अब तक जिले में 32 प्रतिशत खेतों की रोपाई की जा चुकी है. जिले में गत सप्ताह से ही टूट चुकी बारिश की कड़ियां एक बार फिर मॉनसूनी बादलों के मिजाज बदलने के बाद सक्रिय हो गयी है.

मंगलवार से शुरू हुई हल्की बारिश के बाद बुधवार की रात्रि जिले के पहाड़ी तराई के इलाकों भगवानपुर, रामपुर, चैनपुर, चांद, कुदरा और भभुआ प्रखंड में रात भर बादलों की कड़क से आसमान गूंजता रहा और बारिश की बौछारें गिरती रहीं. चैनपुर प्रखंड के अवखरा गांव के रहनेवाले किसान गंगा पांडेय ने बताया कि रात्रि में बारिश के बाद प्रखंड में रोपनी के कार्य ने गति पकड़ा है. हालांकि, बुधवार की रात्रि नुआंव, दुर्गावती व रामगढ़ प्रखंडों में पर्याप्त बारिश नहीं होने से किसानों के हाथ अभी निराशा ही लगे हैं.
नुआंव प्रखंड के अखनी गांव के किसान सलाउद्दीन के अनुसार, पर्याप्त बारिश नहीं होने से प्रखंड में अब भी रोपनी का कार्य मोटर पंप के सहारे ही किसान कर रहे हैं. मंगलवार और बुधवार को हुई बारिश से रोपे हुए धान और सूख रहे बीहनों को इस बारिश से अधिक फायदा पहुंचा है. कृषि विभाग से मिले आकंडों के अनुसार, बुधवार की रात्रि जिले में साढ़े 53 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी, जबकि मंगलवार को जिले में 14 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया था.
प्रखंडवार एमएम में बारिश की मात्रा
प्रखंड बारिश
भभुआ 96.2
भगवानपुर 78.4
रामपुर 99.8
चैनपुर 84.6
चांद 49.2
अधौरा 32.4
मोहनिया 33.4
कुदरा 98.6
दुर्गावती 12.0
रामगढ़ 1.2
नुआंव 2.2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें