भभुआ : प्राथमिक कृषि साख समिति यानी पैक्स निर्वाचन 2019 की अधिसूचना बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने जारी कर दी है. इसमें कैमूर में दो चरण यानी भभुआ में 14 व मोहनिया में 18 सितंबर को चुनाव होंगे.
Advertisement
जिले के आठ प्रखंडों में 26 पैक्स का नहीं होगा चुनाव
भभुआ : प्राथमिक कृषि साख समिति यानी पैक्स निर्वाचन 2019 की अधिसूचना बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने जारी कर दी है. इसमें कैमूर में दो चरण यानी भभुआ में 14 व मोहनिया में 18 सितंबर को चुनाव होंगे. इसके लिए 22 से 25 अगस्त तक इच्छुक उम्मीदवार नॉमिनेशन कर सकते हैं. लेकिन, जिले में 151 […]
इसके लिए 22 से 25 अगस्त तक इच्छुक उम्मीदवार नॉमिनेशन कर सकते हैं. लेकिन, जिले में 151 पैक्स समितियों में से आठ प्रखंडों के 26 पैक्स समितियों का चुनाव नहीं होगा. इनका चुनाव वर्ष 2020 में कराया जायेगा. क्योंकि, इनकी अवधि अभी पूरी नहीं हुइ है. जबकि, 14 व 18 सितंबर को होनेवाले चुनाव के लिए 26 से 28 अगस्त तक उम्मीदवार नॉमिनेशन कर सकते हैं.
वहीं जिन मतदाताओं का नाम प्रकाशन सूची में गलत है या वे ऑनलाइन आवेदन किये हैं उनका नाम मतदाता सूची में वे 22 जुलाई से एक अगस्त से मतदाता दावा आपत्ति कर सकते हैं. फाइनल सूची दो अगस्त को जांच कर तीन अगस्त को प्रकाशित कर दी जायेगी. इस बाबत बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की संयुक्त सचिव ने डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश जारी किया है.
इन पंचायतों में नहीं होगा पैक्स का चुनाव : इनमें से जिले के आठ प्रखंड चैनपुर प्रखंड के जगरियां, हाटा, नंदगांव, मेढ, अमांव, बढ़ौना, चैनपुर, सिकंदरपुर, इसियां, डुमरकोन, भभुआ प्रखंड के अखलासपुर, अधौरा प्रखंड के सड़की, सारोदाग, आथन, डुमरावा, कुदरा प्रखंड के मेउड़ा, भगवानपुर प्रखंड के मोकरम, रामगढ़, रामपुर प्रखंड के सबार, अमांव, भितरीबांध, चांद प्रखंड के सौखरा, सिरहीरा, लोहदन, बियूरी, रामगढ़ प्रखंड के बड़ौरा पंचायत में पैक्स समिति का चुनाव नहीं होगा.
जिला सहकारिता पदाधिकारी रामाश्रय ने बताया कि पैक्स समिति का चुनाव 2015 में कराया गया था. जिन पैक्स समिति का अवधि पूरा नहीं हुआ है, उनका चुनाव नहीं कराया जायेगा. वहीं, जिन मतदाता का नाम प्रकाशित की गयी, मतदाता सूची में कोई गड़बड़ी है तो दावा आपत्ति कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement