भभुआ : मंगलवार को दिनदहाड़े एनएच दो पर कुदरा थाना क्षेत्र के खुर्माबाद पुल के पास रिलायंस पेट्रोल पंप के कर्मी से हुए लूट के मामले में जब पुलिस द्वारा उक्त कर्मी से पूछताछ की गयी तो कई चौकानेवाला खुलासा लूट के शिकार कर्मी द्वारा किया गया. पहले तो पूछताछ में उक्त कर्मी ने बताया कि लूटेरों द्वारा जीटी रोड पर रोहतास जिला में स्थित खुर्माबाद गांव के पास ही लूटने के लिए बाइक से धक्का मारकर गिराने की कोशिश की गयी.
Advertisement
भभुआ : पेट्रोलपंप कर्मी से पैसा लूटने के लिए रोहतास में मारा धक्का, फिर कैमूर में की लूट
भभुआ : मंगलवार को दिनदहाड़े एनएच दो पर कुदरा थाना क्षेत्र के खुर्माबाद पुल के पास रिलायंस पेट्रोल पंप के कर्मी से हुए लूट के मामले में जब पुलिस द्वारा उक्त कर्मी से पूछताछ की गयी तो कई चौकानेवाला खुलासा लूट के शिकार कर्मी द्वारा किया गया. पहले तो पूछताछ में उक्त कर्मी ने बताया […]
लेकिन, वह किसी तरह बाइक सम्हाल कर वहां से आगे की तरफ भागने लगा. जब वह खुर्माबाद पुल पार कर कैमूर जिले के सीमा में घुस गया तो दो बाइक पर सवार लूटेरों में से एक बाइक पर सवार लूटेरे ने उसे घेर लिया और पहले फायरिंग किया और फिर पैसे से भरे बैग को लूट कर फरार हो गये. कुल मिलाकर रोहतास के सीमा में धक्का मारा और कैमूर की सीमा में लूटकर फरार हो गया.
वहीं पुलिसिया पूछताछ में जब एसडीपीओ एवं कुदरा थानेदार उक्त कर्मी से यह कहा गया कि जब उसे पहले कहा गया था कि वह जब भी पैसा लेकर बैंक जमा करने जाये तो पुलिस को सूचित करें ताकि पुलिस उसे सुरक्षित बैंक तक पहुंचा सके.
तो उसने आखिर क्यों नहीं इतनी मोटी रकम बाइक से ले जाने के वक्त पुलिस को सूचित किया. तो उसने बताया कि उन्हें इस बात की सख्त हिदायत पैसा जमा करानेवाली एजेंसी द्वारा दिया गया था कि वह जब भी पैसा जमा करने जाये तो उसकी सूचना किसी को न दे चाहे वह पुलिस ही क्यों न हो.
यहीं नहीं कंपनी द्वारा यह भी नियम बनाया गया था कि 10 लाख रुपये की रकम बाइक से बैंक में ले जाकर जमा करना है. 10 लाख से ऊपर की रकम चारपहिया वाहन से जमा करना है. रिलायंस पेट्रोल पंप का लूटा गया उक्त पैसा का बीमा कराया गया था. पुलिस को पूछताछ में जो भी बातें सामने आयी है उस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
हालांकि, एसपी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि इतनी मोटी रकम बगैर पुलिस को सूचना दिये बैंक में बाइक से ले जाकर जमा करना स्पष्ट तौर पर पेट्रोलपंप के कर्मियों के लापरवाही को दरसाता है फिर भी पुलिस पूरी ताकत से लगी हुई है. जल्द ही इसका उदभेदन कर लेगी.
कुदरा में गोली मार दो लाख रुपये लूट का अब तक नहीं हुआ खुलासा : कुदरा बाजार में लालापुर ओवरब्रिज के नीचे एनएच दो के पास से ही बीते 15 फरवरी को दिनदहाड़े भभुआ के मां मुंडेश्वरी सरसों तेल एजेंसी के कर्मी राकेश शर्मा को गोली मारकर अपराधियों द्वारा दो लाख रुपये लूट लिया गया था.
उक्त कर्मी एजेंसी द्वारा सप्लाइ दिये गये सरसों तेल का पैसा कलेक्शन कर कुदरा से भभुआ लौट रहा था. इसी दौरान लालापुर ओवरब्रिज के नीचे दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मार कर लूट लिया था. उक्त लूटकांड अभी कैमूर पुलिस के लिए अनसुलझी पहेली बना ही हुआ था कि लूटेरों ने एक बार फिर साढ़े सात लाख रुपया लूट कर पुलिस को खुली चुनौती दे दिया है. अब देखना यह है कि कैमूर पुलिस इस चुनौती से कैसे निबटती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement