Advertisement
भूमि पर पूजा-पाठ को ले मारपीट, तीन घायल
भभुआ सदर : सोमवार को सोनहन थानाक्षेत्र के सिकरा गांव में सरकारी भूमि पर पूजा पाठ करने को लेकर दो पक्ष के लोग आपस मे भिड़ गये. इस दौरान जम कर हुई मारपीट में एक किशोरी सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के सिकरा गांव निवासी मोहन बिंद […]
भभुआ सदर : सोमवार को सोनहन थानाक्षेत्र के सिकरा गांव में सरकारी भूमि पर पूजा पाठ करने को लेकर दो पक्ष के लोग आपस मे भिड़ गये. इस दौरान जम कर हुई मारपीट में एक किशोरी सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के सिकरा गांव निवासी मोहन बिंद का बेटा सबरु बिंद और उसके भाई रामपति बिंद की बेटी नंदनी कुमारी बतायी जाती है.
वहीं दूसरे पक्ष के घायल चमरू बिंद है. इस मारपीट मामले को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ सोनहन थाने में एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई का आवेदन दिया है.
घायल सबरु बिंद ने सदर अस्पताल में बताया कि वह अपने मंदिर पर पूजा पाठ करा रहे थे. जब वह महावीर मंदिर पर जयकारे लगा रहे थे तो चमरु बिंद के द्वारा मना किया गया. नहीं मानने पर गांव के ही चमरू बिंद के अलावे बिहारी बिंद, लल्लू बिंद, सुनील बिंद, अनिल बिंद आदि ने लाठी डंडे से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. जबकि, आरोपियों ने घर में घुसकर उनकी भतीजी नंदनी कुमारी को भी मारपीट कर सिर फोड़ दिया.
इस घटना में दूसरे पक्ष के घायल चमरू बिंद का कहना था कि उन्हें सत्संग कराना था. इसलिए वह मंदिर के पास स्थित सरकारी भूमि की साफ-सफाई कर रहे थे. जबकि, सबरु बिंद वहां उन्हें सत्संग करने से मना कर रहे थे. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. जिसके बाद उन्होंने भलुहा से उन्हें मार दिया. जिससे वह लहूलुहान हो गये. घटना के बाद घायलों को सोनहन पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया. जहां भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement