भभुआ सदर : फार्मासिस्ट एक्ट 1948 के सेक्शन 42 तथा ड्रग्स एवं कोस्मेटिक्स एक्ट 1940 तथा रूल्स 1945 के अंतर्गत खुदरा दवा दुकानों में फार्मासिस्ट की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग को लेकर कैमूर जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने सोमवार को शहर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान दवा दुकानदारों व व्यापारियों ने शहर के जयप्रकाश चौक से समाहरणालय तक पैदल मार्च किया व डीएम को ज्ञापन सौंपा.
Advertisement
फार्मासिस्ट के नाम पर सरकार दवा व्यवसायियों को कर रही है परेशान
भभुआ सदर : फार्मासिस्ट एक्ट 1948 के सेक्शन 42 तथा ड्रग्स एवं कोस्मेटिक्स एक्ट 1940 तथा रूल्स 1945 के अंतर्गत खुदरा दवा दुकानों में फार्मासिस्ट की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग को लेकर कैमूर जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने सोमवार को शहर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान दवा दुकानदारों व व्यापारियों ने […]
प्रदर्शन व जुलूस का नेतृत्व कर रहे जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मदन मोहन सिंह ने बताया कि सरकार लाइसेंस के आधार पर हजारों पढ़े लिखे बेरोजगार किसी तरह पूंजी की व्यवस्था कर दवा दुकान चला रहे हैं. वहां फार्मासिस्ट की अनिवार्यता कर दी है. लेकिन, बिहार में दवा दुकानों की अपेक्षा फार्मासिस्ट की बड़ी कमी है.
देश के अन्य राज्यों में फार्मेसी संस्थान को विकसित किया गया है. गत वर्ष झारखंड में 50 व यूपी में लगभग ढाई सौ से तीन सौ फार्मेसी संस्थानों को मान्यता दी गयी है. लेकिन, बिहार में इस दिशा में अबतक कोई कदम नहीं उठाया गया है. इधर औषधि नियंत्रण प्रशासन ने खुदरा दवा दुकानों के लिए धड़ल्ले से अनुज्ञप्ति निर्गत की गयी है .
वहीं जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के संयोजक राकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि अगर सरकार हमारी सुझाव व मांगे नहीं मानी तो सामूहिक रूप से सभी दवा व्यापारी अपना स्टॉक एक सितंबर से पूर्व बेच देंगे या कंपनी को वापस कर देंगे. उसके बाद सरकार कड़ा रूप अपनाती है तो बीस जुलाई से जिले के सभी थोक दवा विक्रेता अगले निर्णय तक दवाओं की खरीदारी नहीं करेंगे.
सोमवार को कैमूर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित धरना प्रदर्शन में जिले के सभी दवा व्यवसायी उपस्थित रहे. जिसमें मुख्य रूप से नागेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र तिवारी, प्रमोद केसरी उर्फ लकी, एकराम अली, रवि अग्रवाल, मुरली गुप्ता, विवेक कुमार, राजेश केशरी सहित काफी संख्या में दवा व्यवसायियों ने प्रदर्शन में भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement