21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन शिक्षकों के सहारे 1300 छात्राओं को दी जा रही शिक्षा

कुदरा : प्रखंड क्षेत्र का इकलौता रामजानकी प्रोजेक्ट इंटर स्तरीय बालिका उच्च विद्यालय सकरी में तीन शिक्षकों के सहारे 1360 छात्राओं का भविष्य संवारा जा रहा है. विभागीय उदासीनता के कारण छात्राओं का भविष्य अंधकार में पड़ा है. एक तरफ सरकार द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की बात की जाती है. वहीं बालिका […]

कुदरा : प्रखंड क्षेत्र का इकलौता रामजानकी प्रोजेक्ट इंटर स्तरीय बालिका उच्च विद्यालय सकरी में तीन शिक्षकों के सहारे 1360 छात्राओं का भविष्य संवारा जा रहा है. विभागीय उदासीनता के कारण छात्राओं का भविष्य अंधकार में पड़ा है. एक तरफ सरकार द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की बात की जाती है. वहीं बालिका विद्यालय में शिक्षक के अभाव में छात्राओं की पढ़ाई पूरी तरह से चौपट हो रही है. शिक्षक के अभाव के कारण छात्राएं विद्यालय परिसर बैठ कर समय व्यतीत कर घर चली जाती हैं.

विद्यालय में जो तीन शिक्षक कार्यरत है उन शिक्षकों को चल रहे मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन कार्य व नामांकन कार्य में लगाया गया है. जिसका नतीजा विद्यालय में एक पीरियड भी किसी कक्षा की पढ़ाई नहीं हुई. क्षेत्र के दूर -दराज से आने वाली छात्राएं विद्यालय आकर भी बगैर पढ़े ही वापस घर को चली जाती हैं. शिक्षा विभाग के लापरवाही के कारण विद्यालय में शिक्षकों की कमी का खामियाजा छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है.
गौरतलब है कि रामजानकी बालिका विद्यालय की छात्रा मधुप्रिया इस वर्ष मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में जिला में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर बगैर शिक्षकवाले विद्यालय का नाम के साथ जिले का नाम रोशन किया था. विद्यालय की छात्रा कोचिंग के सहारे अपनी पढ़ाई पूरी करती हैं.
प्रधानाध्यापक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय में हाइस्कूल स्तर पर तीन शिक्षक हैं. जिसमें सामाजिक विज्ञान, संस्कृत व रसायन शास्त्र के शिक्षक हैं बाकी विषय के शिक्षक का पद रिक्त है. जिसके कारण छात्राओं का पढ़ाई प्रभावित हो रहा है. वहीं इस समय चल रहे रजिस्ट्रेशन कार्य व नामांकन कार्य में सभी शिक्षक लगे हैं. जिसका नतीजा पढ़ाई पूरी तरह से बाधित है.
इस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्यनारायण ने बताया कि शिक्षकों की बहाली होने पर खाली पड़े पदों को भरा जायेगा व मिडिल स्कूल के योग्य शिक्षक को जो उच्च विद्यालय में पढ़ाने की योग्यता रखते हैं उसे पता करके भेजने का प्रयास किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें