10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्यदेव के ताप से लोग बेहाल, पारा पहुंचा 44 के पार

भभुआ : बढ़ती हुई गर्मी, तपिश भरी हवाएं और आग उगलते सूर्यदेव ने आम से लेकर खास लोगों का जीना हराम कर दिया है. मंगलवार को एक सुबह से ही खिली चटक धूप और दिनभर गर्म हवाओं के चलने व उमस से लोग परेशान दिखे. लोगों ने तरह-तरह के जतन कर गर्मी का सामना किया. […]

भभुआ : बढ़ती हुई गर्मी, तपिश भरी हवाएं और आग उगलते सूर्यदेव ने आम से लेकर खास लोगों का जीना हराम कर दिया है. मंगलवार को एक सुबह से ही खिली चटक धूप और दिनभर गर्म हवाओं के चलने व उमस से लोग परेशान दिखे. लोगों ने तरह-तरह के जतन कर गर्मी का सामना किया.

कोई चटक धूप से बचने को गीले गमछे का, तो कोई शीतल पेयजल पदार्थ पीकर गर्मी का सामना करता दिखा. कुल मिलाकर गर्मी से आमजन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त नजर आया. दोपहर के समय धूप तेज होने पर मुख्य मार्गों में भी सन्नाटा पसरा नजर आया. बहुत जरूरी काम होने पर ही लोगों ने घरों से बाहर का रुख किया. हालांकि, शादी ब्याह का सीजन होने के चलते बाजार में लोगों की कुछ भीड़ दिखी. लेकिन, बाजार आये लोग प्रचंड धूप और उमस से बेहाल रहे.
सड़कों पर कर्फ्यू सा नजारा : मौसम वैज्ञानिक की माने तो अभी हाल-फिलहाल इससे राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं. इसका मुख्य कारण सूरज की किरणों से दिन में तपने वाली धरती रात में भी ठंडी नहीं हो पा रही है. मंगलवार को तापमान एक बार फिर 44 डिग्री के पार गया. जबकि, न्यूनतम तापमान भी 32 डिग्री के आसपास रहा. न्यूनतम पारे में भी बढ़ोतरी के चलते धूप के बाद उमस से लोग विवश होकर घरों में दुबकने को मजबूर हो गये हैं. दोपहर में तो सड़कों पर कर्फ्यू सा नजारा दिखा.
ठंडे पदार्थों की बिक्री तेज : चिलचिलाती गर्मी पड़ने के कारण बाजारों में ठंडे पदार्थों की बिक्री में भी तेजी देखने को मिली है. गर्मी में बाहर निकलने के कारण अक्सर लोगों का गला सूखने लगा है. इसके चलते लोग विभिन्न पेय पदार्थों से अपना गला तर करते हैं. लोगों की मांग को देखते हुए शीतल पेय विक्रेता भी पूरी तरह सक्रिय हो गये हैं.
टंकी से निकल रहा गर्म पानी
तेज धूप से छतों पर रखी टंकियों व नलों से खौलता हुआ गर्म पानी आ रहा है. इससे स्नान की बात तो दूर रही घरों के अंदर लोगों को काम करने में भी परेशानी हो रही है. गर्मी का असर ऐसा है कि देर रात तक लोगों को राहत नहीं मिल रही. बिजली कटने पर लोगों का सोना भी मुश्किल हो जा रहा है. आधी रात से सुबह होने तक सात से नौ डिग्री ही पारा नीचे खिसक रहा है. रात को भी तापमान लगभग 30 से 31 डिग्री तक रह रहा है. जिससे दिन और रात की चैन हराम हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें