भभुआ कार्यालय : ऐसा लग रहा है कि शहर में उपद्रवियों व बदमाशों के अंदर पुलिस व कानून का भय समाप्त हो गया है, तभी तो रविवार को दिनदहाड़े शहर के सबसे व्यस्तम चौराहा एकता चौक के पास 15 -20 की संख्या में उपद्रवियों ने एक टेलर की दुकान में घुस कर जम कर उत्पात, तोड़-फोड़ व मारपीट की. इसमें टेलर दुकान के मालिक व दर्जी समेत तीन लोग जख्मी हो गये.
Advertisement
टेलर दुकान में तोड़-फोड़ व मारपीट, तीन जख्मी
भभुआ कार्यालय : ऐसा लग रहा है कि शहर में उपद्रवियों व बदमाशों के अंदर पुलिस व कानून का भय समाप्त हो गया है, तभी तो रविवार को दिनदहाड़े शहर के सबसे व्यस्तम चौराहा एकता चौक के पास 15 -20 की संख्या में उपद्रवियों ने एक टेलर की दुकान में घुस कर जम कर उत्पात, […]
साथ ही सिलाई मशीन सहित दुकान में रखे गये अन्य सामान को क्षतिग्रस्त व दुकान के बाहर निकाल कर फेंक दिया. इस मामले में तीन लोगों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. मारपीट के मामले में एक उपद्रवी छावनी मुहल्ला के चंदन पटेल को गिरफ्तार किया गया. वहीं, चंदन पटेल ने पुलिस के सामने 15 लोगों का नाम बताया, जो मारपीट व तोड़-फोड़ की घटना में शामिल थे.
दरअसल, रविवार की दोपहर एकता चौक से पूरब पुराना बाटा की दुकान के सामने पटेल कटरा में स्थित हिंदुस्तान टेलर दुकान में दो युवक आये और कहा कि मेरे रेडीमेड कपड़े की कटिंग कर फीटिंग करना है. दुकानदार ने ईद को लेकर कपड़ा सिलने का बोझ अधिक होने के कारण उन दोनों युवकों के कपड़े को सिलने से मना कर दिया. इससे उक्त दोनों युवक गुस्से में आ गये और कहा कि अगर नहीं सिलोगे तो तुम्हें थोड़ी देर में ही अंजाम भुगतना पड़ेगा और इसकी धमकी देकर चले गये.
इसके लगभग एक घंटे बाद 15 से लेकर 20 की संख्या में बदमाश युवक लाठी-डंडे के साथ उक्त टेलर की दुकान पर पहुंचे और तांडव मचाना शुरू कर दिया. बदमाशों को दुकान में जो सामान मिला, उसे तोड़ना शुरू कर दिया. दुकान के मालिक और दर्जी को पीटने भी लगे. साथ ही ग्राहकों को सीले गये कपड़ों को भी दुकान से निकाल कर बाहर फेंक दिया. यही नहीं बदमाशों ने सिलाई मशीन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
तांडव मचाते रहे बदमाश और लोग देखते रहे तमाशा
शहर में दिनदहाड़े इस घटना में खास बात यह रही कि 15-20 की संख्या में पहुंचे बदमाशों द्वारा सरेआम उपद्रव मचा रहे थे और वहां मौजूद लोग डर और दहशत के कारण तमाशाबीन बने रहे. उपद्रव मचाने वाले अधिकतर बदमाश मुंह बांधे हुए थे. उपद्रव मचाने वाले बदमाशों में से पकड़ा गया एक बदमाश शराब के नशे में पाया गया है.
होली के समय दुकान जलाने वाले बदमाश भी शामिल
उक्त मारपीट में घायल टेलर दुकान के मालिक सरफराज इदिरसी व भाई सेराज इदिरसी व दर्जी मुन्ना इदिरसी सहित अन्य लोगों द्वारा बताया गया कि होली के समय जिन लोगों द्वारा मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के पास दुकान जलाया गया था, उन्हीं में से कुछ बदमाश इस घटना में भी शामिल थे. पुलिस दुकानदारों के बयान के आधार पर बदमाशों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
बदमाशों ने खिंचवाया था फोटो
पकड़े गये चंदन पटेल के जब मोबाइल को खंगाला गया, तो पुलिस ने पाया कि तोड़-फोड़ करने के पहले सभी बदमाशों ने स्टाइल में अपनी फोटो खिंचवाया और उसके बाद दुकान में पहुंच कर उपद्रव मचाया. चंदन पटेल ने पुलिस को जिन 15 लोगों का नाम बताया है, उसमें कौशल पटेल, दिनेश पटेल बेलवतिया, नीरज पटेल कमता, नित्या पटेल वार्ड नंबर सात, राहुल पटेल छावनी मुहल्ला, सोनू पटेल वीआईपी कॉलोनी, सुधीर पटेल गवंई मोहल्ला, बेलना बेलवतिया, पवन पटेल, अरुण पटेल भी मार्ट के पास, विष्णु पटेल सहकारी बैंक के पास, पोटाहू सिंह चकबंदी रोड, प्रवीण पटेल रूपापट्टी, चैनपुर तथा संदीप कुमार भेकास शामिल थे.
बदमाशों पर होगी कठोर कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ अजय प्रसाद के नेतृत्व में तत्काल कार्रवाई तेज कर दी गयी. संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर एक बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. घटना की सूचना मिलने पर एसपी दिलनवाज अहमद और एसडीएम जनमेजय शुक्ला थाने पहुंच गये थे और एकता चौक पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.
एसडीपीओ अजय प्रसाद ने बताया कि किसी कीमत पर इस तरह के दहशत फैलाने के उद्देश्य से किये गये तोड़-फोड़ व मारपीट के घटना को बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी.
एक मिनट में तोड़-फोड़ और मारपीट कर चलते पड़े बदमाश
पकड़े गये छावनी मुहल्ला के चंदन पटेल ने बताया कि जब उक्त दर्जी ने कपड़ा सिलने से मना कर दिया, तो हम सभी लोग बेलवतिया पोखर कौशल पटेल के घर पर जमा हुए जहां से जायका होटल होते हुए एकता चौक के पास स्थित उक्त दुकान पर पहुंचे.
उक्त दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में उप्रदव के लिए जाते व तोड़-फोड़ व मारपीट के बाद लौटते बदमाशों का वीडियो कैद हो गया. सीसीटीवी का फुटेज देखने पर यह बात सामने आयी कि बदमाशों ने एक मिनट के अंदर ही सारी घटना को अंजाम दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement