भभुआ नगर : अगर जिले के पेट्रोल पंप संचालक फेल ट्रेड लाइसेंस या बगैर रिन्युअल कराये पेट्रोल पंप का संचालन कर रहे हैं, तो ऐसे संचालकों के ऊपर विभाग द्वारा कार्रवाई की जायेगी व इनके पेट्रोल पंप को सीज किया जायेगा.
Advertisement
एक्सपायर्ड ट्रेड लाइसेंस पर जिले में चल रहे हैं एक दर्जन से अधिक पेट्रोल पंप
भभुआ नगर : अगर जिले के पेट्रोल पंप संचालक फेल ट्रेड लाइसेंस या बगैर रिन्युअल कराये पेट्रोल पंप का संचालन कर रहे हैं, तो ऐसे संचालकों के ऊपर विभाग द्वारा कार्रवाई की जायेगी व इनके पेट्रोल पंप को सीज किया जायेगा. इसके लिए विभाग द्वारा बिना लाइसेंस रिन्युअल कराये फेल ट्रेड लाइसेंस पर पेट्रोल पंप […]
इसके लिए विभाग द्वारा बिना लाइसेंस रिन्युअल कराये फेल ट्रेड लाइसेंस पर पेट्रोल पंप का संचालन कर रहे पेट्रोल पंपों का भौतिक सत्यापन कर चिन्हित किया जा रहा है, ताकि रिन्युअल नहीं कराने वाले पेट्रोल पंप संचालकों के ऊपर कार्रवाई की जाये व उनके पेट्रोल पंप को बंद किया जाये.
बिना लाइसेंस रिन्युअल जिले में चल रहे पेट्रोल पंप संचालकों के ऊपर कार्रवाई करने के लिए परिवहन विभाग के सचिव द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को आदेश जारी कर ऐसे पेट्रोल पंप संचालकों को चिन्हित करने का आदेश जारी किया है, ताकि इनके ऊपर कार्रवाई की जाये.
वहीं सचिव द्वारा आदेश जारी होने के बाद जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू द्वारा जिले में स्थित सभी पेट्रोल संचालकों को चिन्हित किया जा रहा है कि कौन पेट्रोल पंप संचालक द्वारा अभी तक अपना लाइसेंस रिन्युअल नहीं कराया गया है एवं फेल ट्रेड लाइसेंस पर पेट्रोल पंप का संचालन कर रहे हैं उन्हें चिन्हित किया जा रहा है एवं वैसे पेट्रोल पंप संचालक अपना लाइसेंस का रिनुअल शीघ्र नहीं करते हैं तो जल्दी उनके पेट्रोल पंप को बंद करते हुए उन पर कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब हो कि जिले में 63 पेट्रोल पंप संचालित हैं, जिसमें से तीन दर्जन से अधिक पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा अभी तक अपने पेट्रोल पंप का वित्तीय बजट बीतने के बाद भी रिन्युअल नहीं कराया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने कहा कि चुनाव कार्य के चलते अभी पेट्रोल पंप संचालकों के ऊपर कारवाई नहीं की जा रही है. लेकिन रिन्युअल नहीं कराने वाले पेट्रोल पंप संचालकों को चिन्हित किया जा रहा है शीघ्र ही संचालकों के ऊपर करवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement