13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक लुटेरा गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

भभुआ : बीते 27 अप्रैल को भभुआ अधौरा रोड पर मुसहरवा बाबा के पास लूट के घटना को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों में से एक लुटरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार लुटेरा भगवानपुर का रहनेवाला बिहारी सेठ है वहीं उस लुटकांड में शामिल दो और लुटेरा मोहनपुर के बिरबल मल्लाह व […]

भभुआ : बीते 27 अप्रैल को भभुआ अधौरा रोड पर मुसहरवा बाबा के पास लूट के घटना को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों में से एक लुटरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार लुटेरा भगवानपुर का रहनेवाला बिहारी सेठ है वहीं उस लुटकांड में शामिल दो और लुटेरा मोहनपुर के बिरबल मल्लाह व राकेश सेठ के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.पुलिस उक्त लुटकांड में लुटी गयी बाइक रविवार को ही बरामद कर ली थी.

दरअसल चैनपुर थानाक्षेत्र में अवखरा के रहनेवाले रंजीत कुमार 27 अप्रैल को धनसा मे अपने श्रृंगार व फोटो स्टेट के दुकानपर अधौरा होकर जा रहे थे तभी तीन लुटेरों द्वारा मुसहरवा बाबा के पास रात लगभग 8बजे घेरकर मोबाइल,5 हजार रूपया एवं एक टीवीएस बाईक लूट ली गयी थी.
लुटेरो के भय से रंजीत उस रात लटे गये जगह लुटेरों के जाने के बाद रात के दो बजे तक पेड़ पर चड़कर बिताया था. दो बजे के बाद एक ट्रैक्टर से वे अधौरा पंहुचे थे. और मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि उक्त लुटेरो द्वारा नक्सलियों के नाम पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था पुलिस गुप्त सुचना एवं तकनिकी मदद से गिरोह का उदभेदन करते हुये लुटी गयी बाइक को बरामद कर एक लुटेरा को गिरफ्तार कर लिया है वहीं गिरोह के दो और लुटेरे मोहनपुर के बिरबल व राकेश के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें