Advertisement
ट्रैफिक नियमों की समझ का अभाव लोगों पर पड़ रहा भारी
भभुआ : जिले में सुरक्षित यातायात के लिए कहीं भी ट्रैफिक नियम लागू नहीं है. नतीजा जिसको जहां और जिधर से इच्छा होती है अपने वाहनों को निकालना शुरू कर देता है. शहर में कुछ प्रमुख चौक-चौराहे पर कुछ ट्रैफिक पुलिस जरूर है. लेकिन, वह व्यवस्था सुधारने भर के लिए नाकाफी हैं. शहर के बुद्धिजीवी […]
भभुआ : जिले में सुरक्षित यातायात के लिए कहीं भी ट्रैफिक नियम लागू नहीं है. नतीजा जिसको जहां और जिधर से इच्छा होती है अपने वाहनों को निकालना शुरू कर देता है. शहर में कुछ प्रमुख चौक-चौराहे पर कुछ ट्रैफिक पुलिस जरूर है. लेकिन, वह व्यवस्था सुधारने भर के लिए नाकाफी हैं.
शहर के बुद्धिजीवी रमेश सिंह कहते हैं कि जागरूकता की कमी के कारण भी ट्रैफिक नियमों की अनदेखी होती है. अधिकतर वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का सही ज्ञान नहीं होता है. इस कारण लगातार सड़क दुर्घटना में वृद्धि हो रही है.
दोपहिया वाहन तो दूर चारपहिया व भारी वाहन चालकों को भी परिवहन नियमों का ज्ञान नहीं होता है. इसका मुख्य कारण धड़ल्ले से सामान्य व कॉमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस का नियमों की अनदेखी कर बनाना है. लाइसेंस के लिए जांच परीक्षा के नाम पर भी महज खानापूर्ति की जाती है.
जबकि ड्राइविंग स्कूल द्वारा भी नियमों को ताक पर रख कर सर्टिफिकेट निर्गत कर दिया जाता है. विभाग द्वारा भी लाइसेंस तो निर्गत किया जाता है. लेकिन, नियमों का पाठ नहीं पढ़ाया जाता है. अक्सर शहर की सड़कों पर चालकों द्वारा बेहरतीब तरीके से वाहन चलाये जाते आसानी से देखा जाता है. सड़कों पर धड़ल्ले से चालक ट्रैफिक नियम की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
लोगों को भी समझनी होगी अपनी जिम्मेदारी : ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर लोगों में भी जिम्मेदारी का एहसास नहीं है. आम तौर पर वाहन चालक न तो हेलमेट का प्रयोग करते हैं और न ही सीट बेल्ट बांधते हैं. विभाग द्वारा जांच में बस फाइन लेकर पल्ला झाड़ लेते हैं. ट्रैफिक नियम को लेकर लोगों को भी जागरूक होना होगा और महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होगा, तभी सड़क दुर्घटना सहित ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित हो पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement