29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी वर्गों ने एक स्वर में सेना के हमले को सराहा खूब छूटे पटाखे

भभुआ सदर : मंगलवार को जिले के लोग जब सुबह सो कर उठे और टीवी और दूसरों के जरिये यह सुनने को मिला कि देश की वायु सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जबर्दस्त बमबारी करते हुए कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है, तो पहले तो उन्हें अपने आंखों और कानों पर […]

भभुआ सदर : मंगलवार को जिले के लोग जब सुबह सो कर उठे और टीवी और दूसरों के जरिये यह सुनने को मिला कि देश की वायु सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जबर्दस्त बमबारी करते हुए कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है, तो पहले तो उन्हें अपने आंखों और कानों पर एकबारगी सहसा विश्वास ही नहीं हुआ. लेकिन, जब दिन उगते-उगते यह खबर जंगल में लगी आग की तरह फैली, तो लोग जबर्दस्त खुशी का इजहार करते हुए भारतीय वायुसेना के पराक्रम को सराहते रहे.
भारतीय सेना की इस कार्रवाई से भभुआ शहर में तो दिन में ही दीवाली मनने लगी और बाजार सहित चौक-चौराहों पर जम कर पटाखे फोड़े गये. कई जगहों पर मिठाइयां भी बांटी गयीं. उत्साही युवा उत्तम पटेल, नीतीश, नीलेश पटेल, गोलू आर्य आदि तिरंगा थामे सड़कों पर उतर आये और भारत और सेना को सराहते हुए जश्न मनाया. बीते दिनों भारतीय सैनिकों पर हुए आत्मघाती हमले के बाद इस कार्रवाई को सभी ने अपना साथ दिया. पाकिस्तान के खिलाफ आर-पार की लड़ाई किये जाने की मांग आम लोगों ने की.
इधर, सेना की कार्रवाई की जानकारी के बाद समाज के सभी वर्गों में खुशी छा गयी. अधिकारियों, समाजसेवियों और राजनेताओं ने भी सेना के इस कदम की सराहना की. अधिकतर लोगों का कहना था कि प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय सेना को इस बार पाकिस्तान और उसके आतंक को उनकी औकात दिखा देनी चाहिए और भले ही इस बार लोकसभा चुनाव में महीने दो महीने की देरी हो जाये. सरकार और भारतीय सेना को पाकिस्तान और उनके आतंकवादियों को नेस्तनाबूद कर देना चाहिए.
हमले की खबर फैली, तो टीवी से चिपके रहे लोग : सुबह-सुबह भारतीय वायु सेना द्वारा किये गये हमले की जानकारी लोगों को हुई, जिसके बाद लोग टीवी से चिपक गये. सोशल मीडिया पर भी इस कार्रवाई की सराहना होने लगी. जिला प्रशासन के अधिकारी से लेकर स्थानीय लोग भी टीवी पर पल-पल अपडेट हो रही खबर को देखने के लिए जुट गये.
सोशल मीडिया पर भी भारतीय सेना की खूब हुई सराहना : मंगलवार को फेसबुक, ट्वीटर, वाट्सएप आदि पर भी सेना की इस कार्रवाई की खूब सराहना हुई. लोग खुल कर आतंकियों पर हुई इस कार्रवाई को करारा जवाब बताते रहे और कहा कि भारत की सेना ने अपने जवानों की शहादत का बदला लिया है, जिसकी कुछ दिन से बहुत जरूरत थी. सोशल मीडिया पर भी सेना के इस प्रचंड हमले और सरकार के निर्णय को ऐतिहासिक कदम बताया जाता रहा और मंगलवार को भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई को सर्जिकल स्ट्राइक दो का नाम दिया जाता रहा.
सर्जिकल स्ट्राइक टू पर युवाओं ने मनाया जश्न
भभुआ सदर. पुलवामा हमले के बाद मंगलवार को भारत के वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस कर जो मुंह तोड़ जवाब दिया है. उसको लेकर युवकों ने जम कर जश्न मनाया और पटाखे बाजी करते हुए भारत जिंदाबाद के नारे लगाये. इस दौरान मौजूद युवकों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने कायराना हमला करते हुए पुलवामा में जो हमारे जवानों को मरवाया था. आज हमारे देश के वीर जवानों ने पाकिस्तान की सीमा में घुस कर उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया है और यह पूरी दुनिया को दिखा दिया है कि भारतीय सेना ईंट का जवाब पत्थर से देती है.
इस दौरान युवाओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के जम कर नारे लगाये. शहर के सब्जी मंडी रोड, एकता चौक, दक्षिण मोहल्ला के अलावे अन्य कई स्थानों पर पटाखे फोड़ कर लोगों ने जश्न मनाया. जश्न मनाने वाले युवकों में सोनू अंसारी, रोहित कुमार ,साहिल कुमार, बिगु कुमार, उत्सव मिश्रा, विशाल मिश्रा, रानू कुमार सहित काफी संख्या में युवा मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें