भभुआ : शहर में एक चिकित्सक ने अपनी ही साझीदार महिला के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और फिर महिला को मां बनाने के बाद शादी से इनकार करने का मामला प्रकाश में आया है. साथ ही बच्ची को जबरदस्ती अपने पास ही रख लिया है. महिला द्वारा बच्ची की मांग किये जाने पर उसे सौंपने से भी इनकार किया है. इस संबंध में महिला ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
जानकारी के मुताबिक, शहर के अष्टभुजी चौक की रहनेवाली एक पीड़ित महिला ने महिला थाने में आवेदन देते हुए पुलिस को बताया है कि उसने और कल्याणपुर दुर्गावती के रहनेवाले रामाशंकर बिंद के बेटे डॉ अजय बिंद के साथ साझेदारी में पूरब पोखर के पास 2014 में अनुष्का पॉली क्लिनिक खोला था. इसमें उसने पांच लाख रुपये के उपकरण लगाये थे. इस बीच, डॉक्टर से उसका संबंध घनिष्ठ हो गया. दोनों की निकटता बढ़ती गयी. उसकी बहन की शादी की तारीख पड़ी, तो डॉक्टर से रुपये मांगा. इसके बाद चिकित्सक ने रुपये देने के बदले शारीरिक संबंध बनाने का प्रस्ताव रखा. शारीरिक संबंध से इनकार करने पर भी डॉक्टर ने जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और कहा कि मैं अभी कुंवारा हूं और तुमसे ही शादी करूंगा.
इस बीच, दोनों वीआईपी कॉलोनी में भाड़े के मकान में रहने के लिए आ गये. यहां दोनों साथ-साथ जनवरी 2018 तक रहे. इस अवधि में डॉक्टर ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया. इससे वह गर्भवती हो गयी, तो उसने फिर शादी का दबाव बनाया. इसके बाद डॉक्टर ने विधिवत शादी करने का बहाना बना दिया. इस बीच, उसने एक बच्ची को जन्म दिया. बच्ची के जन्म के बाद उसकी बेटी अब दो वर्ष की हो गयी है. डॉक्टर ने बच्ची को अपने पास जबरदस्ती रख लिया है.
महिला का आरोप था कि पता करने पर पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है और बाल बच्चेदार है. उसके शादी का दबाव डाले जाने पर डॉक्टर अजय ने उसे क्लिनिक से निकाल दिया. इसके बाद वह पटेल चौक पर स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करने लगीं. 28 अक्तूबर को डॉक्टर वहां भी आकर उसके साथ गाली-गलौज करने लगा और धमकी दे डाली. पीड़िता का आरोप था कि डॉक्टर उसकी हत्या भी करा सकते हैं. इस मामले में महिला थानाध्यक्ष द्वारा आवेदन पर कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है. घटना को लेकर पुलिस द्वारा पीड़िता का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी है.
